रिलायंस के पेट्रोल पंप इमरजेंसी वाहनों को मुफ्त में दे रहे हैं पेट्रोल-डीजल!

कोरोना संकट के बीच रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) देशभर में अलग-अलग तरह से मदद मुहैया करा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की फ्यूल रिटेलिंग वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) ने अब इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को मुफ्त में पेट्रोल-डीजल देने का बीड़ा उठाया है। रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से फर्म ने पिछले साल मार्च में देश भर में COVID आपातकालीन सेवा वाहनों को मुफ्त ईंधन उपलब्ध कराने की पहल शुरू की थी। रिलायंस की मुफ्त ईंधन योजना का अब देश के कई शहरों में विस्तार किया जा रहा है।

रिलायंस के पेट्रोल पंप इमरजेंसी वाहनों को मुफ्त में दे रहे हैं पेट्रोल-डीजल!

रिलायंस ने शुरू की मोबाइल फ्यूल बाउजर

मुंबई में कंपनी के ईंधन स्टेशन शहर की सीमा के बाहर स्थित हैं, इसलिए COVID सेवाओं के लिए तैनात शहर की एम्बुलेंसों को ईंधन मुहैया कराने के लिए कंपनी ने आज एक मोबाइल फ्यूल बाउजर को हरी झंडी दिखाई, जिसे एमसीजीएम वर्ली में तैनात किया जाएगा। रिलायंस बीपी मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि भारत भर में फैले इस कार्यक्रम के तहत, मई 2021 में 21,080 आपातकालीन वाहनों को कुल 811.07 किलोलीटर (केएल) ईंधन मुफ्त में दी गई जिसकी कुल राशि 7.30 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस के पेट्रोल पंप इमरजेंसी वाहनों को मुफ्त में दे रहे हैं पेट्रोल-डीजल!

जून तक मुफ्त में मिलेगा फ्यूल

कंपनी ने बताया कि यह कार्यक्रम 30 जून 2021 तक चलेगा। वहीं, जरूरत महसूस किए जाने पर इस योजना को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। योजना के तहत हर दिन 50 से 60 किलोलीटर मुफ्त ईंधन आपातकालीन वाहनों को उपलब्‍ध कराये जाने की उम्मीद की जा रही है। इस योजना के तहत निजी और सरकारी अस्पतालों के रजिस्टर्ड आपातकालीन वाहन देशभर में रिलायंस के 1,421 फ्यूल स्‍टेशनों से बिना कोई भुगतान किए ईंधन भरा सकते हैं।

रिलायंस के पेट्रोल पंप इमरजेंसी वाहनों को मुफ्त में दे रहे हैं पेट्रोल-डीजल!

ये सभी वाहन भरवा सकते हैं मुफ्त ईंधन

  • सरकारी और निजी अस्पताल के वाहन, जिनमें कोविड-19 के मरीजों को लाने-ले जाने में इस्तेमाल होने वाली एंबुलेंस भी शामिल हैं।
  • मेडिकल ऑक्सीजन को ढोने वाले सरकारी और निजी वाहन इस योजना का फायदा ले सकते हैं।
  • कोविड देखभाल के लिए आपातकालीन सेवा पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से तैनात सभी अधिकृत वाहन।
  • रिलायंस के पेट्रोल पंप इमरजेंसी वाहनों को मुफ्त में दे रहे हैं पेट्रोल-डीजल!

    'हम 24 घंटे काम कर रहे लोगों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध'

    आरबीएमएल की ओर से कहा है कि महामारी को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। इसका काफी बुरा असर लोगों पर नजर आ रहा है। ऐसे में हम देश की हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने संसाधनों का इस्तेमाल स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के साथ ही हर उस व्यक्ति के सहयोग के लिए करेंगे, जो इस मुश्किल वक्त में देशवासियों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटें काम कर रहे हैं। कोरोना संकट के बीच रिलायंस ने ऑक्सीजन आपूर्ति, कोविड अस्‍पताल तैयार करने से लेकर हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की कोशिश की है।

    रिलायंस के पेट्रोल पंप इमरजेंसी वाहनों को मुफ्त में दे रहे हैं पेट्रोल-डीजल!

    रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड का लक्ष्‍य अगले पांच सालों में अपने फ्यूल रिटेलिंग नेटवर्क का विस्तार कर 5500 करने का है। संयुक्‍त उद्यम का लक्ष्‍य आगे आने वाले वर्षों में अपनी उपस्थिति 45 एयरपोर्ट पर भी करने की है। रिलायंस फाउंडेशन रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड की परोपकारी इकाई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Reliance BP Mobility to provide free fuel to emergency vehicles details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 17:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X