Ganesha Idol Made From Jeep SUVs: जीप कम्पास एसयूवी से बनाई भगवान गणेश की 162 फीट ऊंची मूर्ति

महाराष्ट्र में हर साल गणेशोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में यह उत्सव 10 दिन तक मनाया जाता है। इन दस दिनों में महाराष्ट्र की गलियां और सभी घर गणेश जी की मूर्तियों से पट जाते हैं। हालांकि, कोरोना महामारी का असर इस त्योहार पर भी पड़ा है लेकिन लोग इस समय भी अपने-अपने तरीके से गणेशोत्सव को मना रहे हैं।

Ganesha Idol Made From Jeep SUVs: जीप कम्पास एसयूवी से बनाई भगवान गणेश की 162 फीट ऊंची मूर्ति

हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमे कारों की मदद से भगवन गणेश की प्रतिमा बनाने की कोशिश की गई है। यह तस्वीर पुणे की जीप प्लांट की है जहां 122 जीप कम्पास एसयूवी की मदद से प्रतिमा बनाई गई है।

Ganesha Idol Made From Jeep SUVs: जीप कम्पास एसयूवी से बनाई भगवान गणेश की 162 फीट ऊंची मूर्ति

इस प्रतिमा को बनाने में 122 जीप कम्पास एसयूवी का इस्तेमाल किया गया है जिसे प्लांट के 29,970 वर्गफ़ीट के पार्किंग लॉट में बनाया गया है। इन सभी कारों को चलाने के लिए 8 प्रोफेशनल चालकों की मदद ली गई है।

Ganesha Idol Made From Jeep SUVs: जीप कम्पास एसयूवी से बनाई भगवान गणेश की 162 फीट ऊंची मूर्ति

बता दें कि प्रतिमा का प्रारूप तैयार करने में 50 घंटों से अधिक का समय लगा है। कारों से बनाई गई भगवान गणेश की यह प्रतिमा 162 फीट ऊंची और 185 फीट चौड़ी है।

भारत में जीप कम्पास पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल बीएस6 इंजन लगाया गया है जो 161 bhp पॉवर और 250 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।

Ganesha Idol Made From Jeep SUVs: जीप कम्पास एसयूवी से बनाई भगवान गणेश की 162 फीट ऊंची मूर्ति

डीजल मॉडल में 2.0 लीटर का बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है, यह इंजन 170 bhp पॉवर के साथ 350 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर में में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह दोनों करें जीप कम्पास की मुख्य प्रतिद्वंदी कारें हैं।

Ganesha Idol Made From Jeep SUVs: जीप कम्पास एसयूवी से बनाई भगवान गणेश की 162 फीट ऊंची मूर्ति

जानकारी के अनुसार जीप कम्पास फेसलिफ्ट को दिवाली के पर्व के दौरान यानि नवंबर 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत जीप की कारों के निर्माण का एक मुख्य केंद्र है। कंपनी के रंजनगांव प्लांट से कारों को विदेश एक्सपोर्ट किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lord Ganesha idol made from 122 Jeep Compass SUVs details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X