पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में वाहन पंजीकरण और लर्नर लाइसेंस समेत कई तरह की सेवाओं को ऑनलाइन करने का फैसला किया है।

Recommended Video

Tata Nexon EV Max रिव्यू | फीचर्स, रेंज, चार्जिंग जानकारी

पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती के अनुसार राज्य में वाहन का पंजीकरण करवाने और लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नई ऑनलाइन प्रक्रिया के एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

ऑनलाइन प्रक्रिया आम जनता के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े लोगों के लिए भी समान होगी। जानकारी के मुताबिक, वाहन रजिस्ट्रेशन, लर्नर लाइसेंस, वाहन परमिट, रोड टैक्स, हाइपोथिकेशन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फैंसी नंबर से जुड़े सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में सार्वजनिक परिवहन को 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदलने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत सरकार सड़कों से डीजल बसों को हटाकर इलेक्ट्रिक बसें उतारेगी। इसके लिए आने वाले कुछ सालों में 1,180 इलेक्ट्रिक बसों को उतरा जाएगा।

पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

परिवहन मंत्री ने बताया कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधारभूत संरचना को विकसित कर रही है। राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों और इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने 1,180 ई-बसों को उतारने के लिए टाटा मोटर्स से साझेदारी की है। चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य सरकार 1,000 इलेक्ट्रिक कैब को भी परमिट देने वाली है।

पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

मौजूदा समय में पेट्रोल वाहनों पर 48 प्रतिशत के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी केवल 5 प्रतिशत है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में इस्तेमाल होने वाले लिथियम की अधिक कीमत ने इलेक्ट्रिक वाहनों की लगत को बढ़ा दिया है लेकिन भविष्य में लिथियम के ज्यादा उत्पादन से कीमत में कमी आएगी। इसकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

वर्तमान में भारत की लिथियम बैटरी की 81 प्रतिशत आवश्यकता स्थानीय उत्पादकों द्वारा पूरी की जा रही है। वैकल्पिक बैटरी प्रौद्योगिकियों के विकास के संबंध में अनुसंधान चल रहा है और इस क्षेत्र में जल्द ही सफलता हाथ लगने की उम्मीद है।

पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

केंद्र सरकार 2030 तक निजी कारों के लिए 30 प्रतिशत, वाणिज्यिक कारों के लिए 70 प्रतिशत, बसों के लिए 40 प्रतिशत और दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए 80 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की उम्मीद कर रही है।

पश्चिम बंगाल में अब लर्नर लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन बनेगा ऑनलाइन, इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ

इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए कोयले के बजाय सौर और बायोमास जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली बनाने पर दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रीन हाइड्रोजन की तकनीक भी विकसित की जा रही है ताकि आने वाले समय में हाइड्रोजन फ्यूल सेल से भी वाहनों को चलाया जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Learner licence and vehicle insurance to become online in west bengal
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X