Just In
- 54 min ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 6 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 15 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 17 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- News
IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग समझ नहीं आई, रवि शास्त्री ने उठाए LSG के कप्तान की सोच पर सवाल
- Movies
बोल्ड ड्रेस में मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें वायरल, बुरी तरह हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले 'थर्ड क्लास ड्रेसिंग सेंस'
- Education
MBOSE SSLC Result 2022 Marksheet Download मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
SBI Student Loan : इन कोर्सेज के लिए मिलता है पैसा, फ्चूयर करें सेफ
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Lifestyle
आई मेकअप में काजल का करें एक से ज्यादा तरीके से इस्तेमाल, ये है 3 बेहतरीन काजल के हैक्स
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, ईमानदारी और भरोसे का दिया इनाम
अभी चेन्नई की एक कंपनी द्वारा कर्मचारियों को 100 मारुति कार गिफ्ट करने की खबरें सुर्खियां बटोर ही रहीं थीं, कि चेन्नई की एक और आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सरप्राइज गिफ्ट में लग्जरी कारें भेंट की है। चेन्नई स्थित आईटी कंपनी, Kissflow ने अपने पांच सीनियर कर्मचारियों को सरप्राइज गिफ्ट के रूप में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लग्जरी कारें दी हैं। इनमें से हर कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से ऊपर है।

मेहनत के बदले दिया तोहफा
कंपनी ने कहा कि एम्प्लाई की वफादारी, सपोर्ट और पूरी लगन से काम करने के एवज में उन्हें गिफ्ट दिया गया है। किसफ्लो इंक (Kissflow Inc) के सीईओ सुरेश संबंदम के अनुसार, कंपनी की शुरुआत से ही पांचों कर्मचारी उनके साथ थे और कंपनी की मुश्किल हालातों के दौरान भी दौरान उनके साथ रहे। कंपनी के ये कर्मचारी साधारण परिवार से आते हैं और उनकी कंपनी में शामिल होने से पहले विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहे थे।

सुरेश ने बताया कि फर्म को भी अपनी यात्रा में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा और कोविड-19 महामारी के दौरान खराब स्थिति को देखते हुए कुछ निवेशकों ने यह संदेह भी जताया था कि क्या कंपनी सफलतापूर्वक चलेगी भी या नहीं।

इस मौके पर किसफ्लो इंक के संस्थापक सुरेश संबंदम ने कहा कि कर्मचारियों ने कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं और कंपनी उन्हें कार नहीं दे रही है, उन्होंने इसे अपनी मेहनत से कमाया है। किसफ्लो कंपनी अपनी स्थापना की 10वीं एनीवर्सरी मान रही है। इस मौके पर कंपनी के सीईओ ने मेहनती कर्मचारियों को गिफ्ट देने का फैसला किया था।

कर्मचारियों को नहीं थी उम्मीद
इस लग्जरी गिफ्ट को पाने वाले किसफ्लो कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि बॉस ने पहले बताया था कि यह एनिवर्सरी उनके लिए कुछ खास होने वाला है। कर्मचारियों को लगा कि बॉस उन्हें एक साथ डिनर पर बुलाएंगे या अधिकतर कंपनियों के जैसे सोने के सिक्के या वाउचर जैसे कुछ गिफ्ट्स मिलेंगे। लेकिन वह आश्चर्यचकित रह गए जब बॉस ने उन्हें बीएमडब्ल्यू की चाबी सौंपते हुए कहा कि यह उनके लिए गिफ्ट है।

क्या है बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में खास?
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) बेहद पॉवरफुल लग्जरी कार है। यह अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। यह महज 5.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यानी पिक-अप के मामले में ये जबरदस्त है।

बीएमडब्ल्यू इसके तीन इंजन वैरियेंट के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर 5 सीरीज का माइलेज 14.82 से 20.37 किमी/लीटर है। बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 5 सीटर सेडान कार है।