इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, ईमानदारी और भरोसे का दिया इनाम

अभी चेन्नई की एक कंपनी द्वारा कर्मचारियों को 100 मारुति कार गिफ्ट करने की खबरें सुर्खियां बटोर ही रहीं थीं, कि चेन्नई की एक और आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सरप्राइज गिफ्ट में लग्जरी कारें भेंट की है। चेन्नई स्थित आईटी कंपनी, Kissflow ने अपने पांच सीनियर कर्मचारियों को सरप्राइज गिफ्ट के रूप में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लग्जरी कारें दी हैं। इनमें से हर कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से ऊपर है।

इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, इमानदारी और भरोसे का दिया इनाम

मेहनत के बदले दिया तोहफा

कंपनी ने कहा कि एम्प्लाई की वफादारी, सपोर्ट और पूरी लगन से काम करने के एवज में उन्हें गिफ्ट दिया गया है। किसफ्लो इंक (Kissflow Inc) के सीईओ सुरेश संबंदम के अनुसार, कंपनी की शुरुआत से ही पांचों कर्मचारी उनके साथ थे और कंपनी की मुश्किल हालातों के दौरान भी दौरान उनके साथ रहे। कंपनी के ये कर्मचारी साधारण परिवार से आते हैं और उनकी कंपनी में शामिल होने से पहले विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहे थे।

इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, इमानदारी और भरोसे का दिया इनाम

सुरेश ने बताया कि फर्म को भी अपनी यात्रा में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा और कोविड-19 महामारी के दौरान खराब स्थिति को देखते हुए कुछ निवेशकों ने यह संदेह भी जताया था कि क्या कंपनी सफलतापूर्वक चलेगी भी या नहीं।

इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, इमानदारी और भरोसे का दिया इनाम

इस मौके पर किसफ्लो इंक के संस्थापक सुरेश संबंदम ने कहा कि कर्मचारियों ने कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं और कंपनी उन्हें कार नहीं दे रही है, उन्होंने इसे अपनी मेहनत से कमाया है। किसफ्लो कंपनी अपनी स्थापना की 10वीं एनीवर्सरी मान रही है। इस मौके पर कंपनी के सीईओ ने मेहनती कर्मचारियों को गिफ्ट देने का फैसला किया था।

इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, इमानदारी और भरोसे का दिया इनाम

कर्मचारियों को नहीं थी उम्मीद

इस लग्जरी गिफ्ट को पाने वाले किसफ्लो कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि बॉस ने पहले बताया था कि यह एनिवर्सरी उनके लिए कुछ खास होने वाला है। कर्मचारियों को लगा कि बॉस उन्हें एक साथ डिनर पर बुलाएंगे या अधिकतर कंपनियों के जैसे सोने के सिक्के या वाउचर जैसे कुछ गिफ्ट्स मिलेंगे। लेकिन वह आश्चर्यचकित रह गए जब बॉस ने उन्हें बीएमडब्ल्यू की चाबी सौंपते हुए कहा कि यह उनके लिए गिफ्ट है।

इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, इमानदारी और भरोसे का दिया इनाम

क्या है बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में खास?

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) बेहद पॉवरफुल लग्जरी कार है। यह अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्‍शन्‍स के साथ आती है। यह महज 5.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यानी पिक-अप के मामले में ये जबरदस्‍त है।

इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कारें, इमानदारी और भरोसे का दिया इनाम

बीएमडब्‍ल्‍यू इसके तीन इंजन वैरियेंट के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर 5 सीरीज का माइलेज 14.82 से 20.37 किमी/लीटर है। बीएमडब्‍ल्‍यू 5 सीरीज 5 सीटर सेडान कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
It company in chennai surprise gifts bmw 5 series to 5 employees details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X