Just In
- 8 hrs ago
नई हुंडई टक्सन के बेस वेरिएंट में भी हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें किस वेरिएंट में मिलेगा क्या?
- 9 hrs ago
बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन 50 जहरे एम एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
- 9 hrs ago
ओला बनाएगी सस्ती लिथियम-आयन बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 30 फीसदी तक होगी कम
- 10 hrs ago
मारुति स्विफ्ट सीएनजी जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितना मिल सकता है माइलेज
Don't Miss!
- News
'बिहार का मुख्यमंत्री मैं नहीं वो हैं', 10 लाख नौकरियों के वादे पर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम तेजस्वी?
- Travel
स्वतंत्रता दिवस पर करें इन ऐतिहासिक स्मारकों की सैर
- Technology
Paytm लाया गजब फीचर! अब मिनटों में करें अपनी ट्रेन, की लाइव लोकेशन चेक, जानिए कैसे
- Finance
अजब-गजब : 50 हजार रु का मुर्गी का अंडा, जानिए ऐसा क्या है खास
- Movies
लाल सिंह चड्ढा ओपनिंग: आमिर खान के किरदार जैसी ही धीमी शुरूआत, निराश कर देगी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Lifestyle
जब वी मेट: इंडियन CEO और हार्वर्ड में मिली पाकिस्तानी क्लासमेट की दोस्ती की स्टोरी वायरल हुई
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
जितनी अच्छी करेंगे ड्राइविंग उतना कम भरना होगा इंश्योरेंस प्रीमियम, IRDAI ने लागू किया नया नियम
इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने आम लोगों के लिए एक रहत भरा ऐलान किया है। IRDAI एक ऐसा नियम लाने जा रही है जिसके अनुसार आप जितना वाहन चलाएंगे आपको उतना ही इंश्योरेंस प्रीमियम भरना होगा।

यह इंश्योरेंस पॉलिसी निजी दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए लाई जा रही है। इंश्योरेंस प्रीमियम का रेट आपके वाहन चलाने के तरीके पर भी निर्भर होगा। यानी अगर आप अच्छी और सेफ ड्राइविंग करेंगे तो आपको कम प्रीमियम देना होगा और अगर आप खराब गाड़ी चलाएंगे तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा।

इसके अलावा, अगर आप एक से ज्यादा वाहन चलाते है तो सभी वाहनों का इंश्योरेंस एक ही प्रीमियम में कवर किया जा सकेगा। बता दें कि इंश्योरेंस रेगुलेटर के नए नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है और कंपनियां इससे जुड़े प्रोडक्ट्स फाइल कर सकती है।

जीपीएस से होगी ड्राइविंग पैटर्न की ट्रैकिंग
आपके वाहन चलाने के तरीके के अनुसार आपसे वाहन का प्रीमियम किया जाएगा। इसके लिए कंपनियां आपके वाहन चलाने के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए जीपीएस डिवाइस का इस्तेमाल करेंगी। पॉलिसी लेते समय आपकी गाड़ी में एक छोटा जीपीएस डिवाइस लगाया जाएगा जो कंपनी को आपके ड्राइविंग पैटर्न की जानकारी देता रहेगा। इसी ड्राइविंग पैटर्न से इंश्योरेंस का प्रीमियम घटेगा और बढ़ेगा। बताया जा रहा है इंश्योरेंस कंपनियां टेक्नोलॉजी की मदद से ड्राइविंग स्कोर तय करेंगी और उसके अनुसार प्रीमियम तय होगा।

इस कंपनी ने लॉन्च की नई पॉलिसी
एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस (ईजीआई) ने IRDAI की नई पहल के तहत अपनी तरह का एक व्यापक मोटर बीमा उत्पाद 'स्विच' लॉन्च किया है। इस पॉलिसी के तहत एक मोबाइल ऐप वाहन की गति का पता लगाएगा और वाहन के चलने के अनुसार बीमा को स्वचालित रूप से तय करेगा। यह उपयोग-आधारित मॉडल न केवल मात्रा बल्कि ड्राइविंग की गुणवत्ता को भी मापता है और उसके अनुसार प्रीमियम को तय करता है।

बीमा कंपनियों ने दी प्रतिक्रिया
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ, शरद माथुर ने कहा, "अब वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हमारे ड्राइविंग करने के आदत पर निर्भर करेगा। ये हमें एक बेहतर ड्राइविंग रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा जिससे हमारी ड्राइविंग की आदतों में सुधार भी होगा।"

'पे ऐज यू ड्राइव' वाहन इंश्योरेंस में ऐसे कवर शामिल हैं जहां बीमा लागत न केवल इस बात पर निर्भर करती है कि हम कितना ड्राइव करते हैं बल्कि हम कैसे, कहां और कब ड्राइव करते हैं। हम कैसे ड्राइव करते हैं, इससे हमें अपनी कार बीमा लागत को काफी कम करने में भी मदद मिल सकती है। यह वाहन के ब्रेकिंग, स्पीड और ड्राइविंग करने के समय जैसे कुछ कारकों पर नजर रखता है ताकि एक निर्धारित छोटी अवधि में ड्राइविंग के पैटर्न का पता लगाया जा सके।

वर्तमान में, मोटर बीमा कवर दो प्रकार के होते हैं - व्यापक बीमा और थर्ड पार्टी बीमा। एक व्यापक वाहन बीमा योजना में थर्ड पार्टी के साथ ओन डैमेज कवर भी मिलता है जबकि थर्ड पार्टी बीमा में केवल दूसरों के वाहन के नुकसान की भरपाई करने के लिए कवर दिया जाता है।