विडियो: 5 साल की लड़की ने पब्लिक रोड पर दौड़ाई स्कूटर

By Abhishek Dubey

नाबालिकों द्वारा ड्राइविंग देश में बड़ी समस्या रही है। इसे रोक पाना पुलिस के लिए हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है। आए दिन कहीं न कहीं से नाबालिकों द्वारा ड्राइविंग की तस्वीरें और विडियो आते रहते हैं। ये तब और भी खतरनाक हो जाता है जब नाबालिक पब्लिक रोड पर ऐसा करते हैं। केरला से एक ऐसा ही विडियो आया है जिसमें एक पांच साल की लड़की स्कूटर दौड़ाती नजर आ रही है।

विडियो: 5 साल की लड़की ने पब्लिक रोड पर दौड़ाई स्कूटर

केरला से आया यह विडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। कई मीडिया संस्थानों ने भी इसे कवर किया है। विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति पब्लिक रोड पर अपनी स्कूटर का कंट्रोल अपनी पांच साल की बेटी के हाथ में दे देता है। पांच साल की वो लड़की ठीक-ठाक स्पीड में स्कूटर दौड़ाती नजर आ रही है।

विडियो: 5 साल की लड़की ने पब्लिक रोड पर दौड़ाई स्कूटर

इस विडियो में सिर्फ एक कानून नहीं तोड़ा गया है बल्कि उस समय स्कूटर पर चार लोग बैठे थे। उन चार लोगों में भी सिर्फ आदमी ने ही हेलमेट पहन रखी थी। उन्होंने सारे नियम तो तोड़े ही जो सबसे बड़ी बात है इससे गंभीर दुर्घटना हो सकती थी और कइयों की जान भी जा सकती थी।

विडियो: 5 साल की लड़की ने पब्लिक रोड पर दौड़ाई स्कूटर

इस विडियो को बगल में जा रहे एक कार वाले ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब ये विडियो वायरल हो चुका है। विडियो में ये भी सुना जा सकता है कि कारवाला उन्हें ऐसा करने के लिए मना कर रह रहा है। हालांकि जब ये विडियो वायरल हो गया तो वहां की मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने उस आदमी का लाइसेंस कैंसल कर दिया है और अब वो 1 साल के लिए वो कानूनी रूप से पब्लिक रोड पर गाड़ी नहीं चला सकता।

विडियो: 5 साल की लड़की ने पब्लिक रोड पर दौड़ाई स्कूटर

नाबालिकों को गाड़ी चलाने के लिए देना कानून अपराध

कई राज्यों ने नाबालिकों को गाड़ी चलाने के लिए अलग-अलग राज्य में कई कानून बना रखे हैं। कई राज्यों पैरेंट्स को इसके जेल भी भेजा जाता है। अभी हाल ही में हैदराबाद से एक मामला आया था जिसमें में नाबालिक के हाल में गाड़ी देने के लिए कई पैरेंट्स को जल की हवा भी खानी पड़ी और जुर्माना भी भरना पड़ा।

विडियो: 5 साल की लड़की ने पब्लिक रोड पर दौड़ाई स्कूटर

नाबालिकों के हाथ में न दें गाड़ी

नाबालिकों के हाथ में कभी भी कोई भी गाड़ी नहीं देनी चाहिये। यदि उन्हें गाड़ी सिखाना या चलाना ही है तो उसके और भी कई तरीके हैं। पब्लिक रोड पर ऐसा करना बिल्कुल भी खतरे से खाली नहीं है। ऐसा करके आप अपनी कानून तो तोड़ते ही हैं साथ में अपनी और दुसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं।

इसे भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man Allows 5-Year Old Daughter To Ride Scooter. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 31, 2018, 18:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X