पांचवीं वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु से हुई शुरू, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत को आज पांचवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 नवंबर) बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है और दक्षिण भारत में इस तरह की पहली ट्रेन है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरु में भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।

यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नई के औद्योगिक केंद्र और बेंगलुरु के टेक और स्टार्टअप हब और प्रसिद्ध पर्यटन शहर मैसूर के बीच संपर्क को बढ़ाएगी। इसी दौरान पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर टर्निनल-2 का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी आज बेंगलुरु हवाई अड्डे पर नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

1

क्या है पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की रूट

ट्रेन नंबर 06507 केएसआर बेंगलुरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन केएसआर स्टेशन, बेंगलुरु से सुबह 10:25 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन आज शाम 05:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। उद्घाटन विशेष ट्रेन 16 कोच के साथ रवाना हुई है।

ये ट्रेन बेंगलुरु छावनी, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, देवनगोंथी, मलूर, टायकल, बंगारापेट, वरदापुर, बिसानट्टम, कुप्पम, मुलानूर, सोमनायक्कनपट्टी, जोलारपेट्टई जंक्शन, केट्टांडापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, पच्छापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, वलथूर, गुडियाट्टम, कवनूर, लटेरी, काटपाडी जंक्शन, सेवुर, तिरुवलम, मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड, थलंगई, शोलिंगुर, चित्तेरी, अरक्कोनम जंक्शन, तिरुवलंगडु, कदंबत्तूर, तिरुवल्लुर, अवदी, विल्लीवक्कम, पेरंबूर और बेसिन ब्रिज स्टेशन पर रुकेगी।

2
Most Read Articles

आपको बता दें कि वंदे भारत विश्वस्तरीय ट्रेन है जो पूरी तरह देश में ही बनाई गई है। यह ट्रेन यात्रियों को कई तरह की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करती है। इस ट्रेन को मेक-इन-इंडिया अभियान के तहत तैयार किया गया है। भारत सरकार की योजना देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों के बीच इस ट्रेन को चलाने की है।

देश की पहली वंदे भारत भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को दिल्ली-कानपुर-वाराणसी रूट पर चलाया गया था। वहीं, चौथी वंदे भारत ट्रेन ऊना-चंडीगड़-दिल्ली रूट पर चलाई जा रही है। इस ट्रेन से अंदौरा (हिमाचल प्रदेश) से दिल्ली पहुंचने का समय घटकर महज साढ़े पांच घंटे रह गया है।

Hindi
English summary
Fifth vande bharat express flagged off by pm modi in bengaluru
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X