अप्रैल 2022 में कारों की थोक बिक्री में आई गिरावट, वाहन डिस्पैच 4 प्रतिशत हुआ कम

सोसाइटी फॉर ऑटोमोबाइल मनुफक्चरर्स (SIAM) ने वाहनों की थोक बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2022 में निर्माताओं से डीलरों को वाहन डिस्पैच में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल 2021 में 2,61,633 यूनिट की तुलना में पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू थोक बिक्री 2,51,581 यूनिट रही। समूह ने बताया कि मोटर वाहन उद्योग के लिए आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां जारी हैं।

अप्रैल 2022 में कारों की थोक बिक्री में आई गिरावट, वाहन डिस्पैच 4 प्रतिशत हुआ कम

पैसेंजर कारों की थोक बिक्री घटी

पिछले महीने पैसेंजर कार डिस्पैच 1,12,857 यूनिट थी, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,41,194 यूनिट का था। हालांकि यूटिलिटी वाहनों (Utility Vehicles) की थोक बिक्री एक साल पहले की अवधि में 1,08,871 यूनिट से बढ़कर 1,27,213 यूनिट हो गई। अप्रैल 2021 में वैन डिस्पैच 11,568 यूनिट के मुकाबले अप्रैल 2022 में 11,511 यूनिट पर स्थिर रहा।

अप्रैल 2022 में कारों की थोक बिक्री में आई गिरावट, वाहन डिस्पैच 4 प्रतिशत हुआ कम

टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ी

अप्रैल 2021 में 9,95,115 यूनिट की तुलना में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 11,48,696 यूनिट हो गई। अप्रैल 2021 में 6,67,859 यूनिट के मुकाबले मोटरसाइकिल की बिक्री अप्रैल 2022 में बढ़कर 7,35,360 यूनिट हो गई। इसी तरह, पिछले महीने स्कूटर की बिक्री बढ़कर 3,74,556 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,01,279 यूनिट थी।

अप्रैल 2022 में कारों की थोक बिक्री में आई गिरावट, वाहन डिस्पैच 4 प्रतिशत हुआ कम

थ्री-व्हीलर की बिक्री में उछाल

तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी पिछले महीने बढ़कर 20,938 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2021 में 13,856 यूनिट थी। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, "यात्री वाहनों की बिक्री अभी भी अप्रैल 2017 के आंकड़ों से कम है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2012 के आंकड़ों से भी कम है।"

अप्रैल 2022 में कारों की थोक बिक्री में आई गिरावट, वाहन डिस्पैच 4 प्रतिशत हुआ कम

उन्होंने कहा कि तिपहिया वाहन अभी भी सामान्य स्तर तक नहीं पहुंचे हैं, क्योंकि बिक्री अभी भी अप्रैल 2016 के आंकड़ों से 50 प्रतिशत कम है। मेनन ने कहा कि आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां उद्योग के लिए जारी है, इसलिए निर्माता आपूर्ति को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अप्रैल 2022 में कारों की थोक बिक्री में आई गिरावट, वाहन डिस्पैच 4 प्रतिशत हुआ कम

आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में घरेलू बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की खुदरा बिक्री में सुधार हुआ है। अप्रैल 2022 में वाहनों की खुदरा बिक्री (Retail Sales) 37 फीसदी बढ़ी है। दोपहिया, तिपहिया, वाणिज्यिक वाहनों, यात्री वाहनों और ट्रैक्टर खंड की कुल बिक्री में क्रमशः 37.99 प्रतिशत, 95.91 प्रतिशत, 52.18 प्रतिशत, 25.47 प्रतिशत और 26.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अप्रैल 2022 में कारों की थोक बिक्री में आई गिरावट, वाहन डिस्पैच 4 प्रतिशत हुआ कम

रेपो रेट में वृद्धि का होगा असर

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स (0.40%) का इजाफा किया है। जिसके चलते पर्सनल लोन, होम लोन के साथ वाहन लोन भी महंगा हो गया है। रेपो रेट में वृद्धि के बाद बैंकों से कार लोन लेने वाले नए उधारकर्ता अब अपनी कार पर ज्यादा ईएमआई का भुगतान करेंगे। हालांकि पहले से ही ईएमआई का भुगतान कर रहे लोगों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
April 2022 vehicle dispatch decline by 4 percent details
Story first published: Wednesday, May 11, 2022, 20:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X