Top Car News of The Week: किया कैरंस लॉन्च, ट्राइबर लिमिटेड एडिशन, बीएमडब्ल्यू एक्स3 डीजल, टाटा काजीरंगा एडिशन

ऑटो जगत के लिए पिछला हफ्ता कई नई कारों के लॉन्च व आगामी कारों की जानकारी से भरा रहा है। जहां किया मोटर्स ने कैरंस, रेनॉल्ट के ट्राइबर लिमिटेड एडिशन, बीएमडब्ल्यू ने एक्स3 डीजल को लॉन्च किया है। वहीं टाटा मोटर्स ने अपने मॉडल्स की स्पेशल एडिशन काजीरंगा व फॉक्सवैगन ने वर्ट्स के लॉन्च का खुलासा किया है। आइये जानते हैं इसके बारें में.

1. रेनॉल्ट ट्राइबर लिमिटेड एडिशन

1. रेनॉल्ट ट्राइबर लिमिटेड एडिशन

रेनॉल्ट ने घोषणा की है कि ट्राइबर ने भारत में 1 लाख बिक्री आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, कंपनी ने ट्राइबर का एक नया सीमित संस्करण LE (एलई) लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ट्राइबर LE RXT वेरिएंट पर आधारित है और मैनुअल और एएमटी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. टाटा काजीरंगा एडिशन

2. टाटा काजीरंगा एडिशन

टाटा मोटर्स ने नये काजीरंगा एडिशन को लाने जा रही है, कंपनी ने इसकी कई नई तस्वीरें जारी की है। कंपनी ने पंच काजीरंगा एडिशन को आईपीएल 2022 में पेश किया था और अब नेक्सन, हैरियर, सफारी को भी काजीरंगा एडिशन में लाया जाना है। कंपनी काजीरंगा एडिशन को नीलाम करेगी या सामान्य ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Top Car News of The Week: किया कैरंस लॉन्च, ट्राइबर लिमिटेड एडिशन, बीएमडब्ल्यू एक्स3 डीजल, टाटा काजीरंगा एडिशन जानकारी

जैसे कि नए टीजर में देखा जा सकता है इन मॉडल्स को मिटिओर ब्रोंज रंग में रखा जाएगा, इसके साथ ही सभी मॉडल्स पर राइनो का लोगो दिया जाएगा, यह फेंडर, रियर विंडस्क्रीन व ग्लवबॉक्स पर दिया जाएगा। इसके साथ ही काजीरंगा स्क्फ प्लेट भी दिया जाएगा। वहीं इसके इंटीरियर में ग्लव बॉक्स पर राइनो का फोटो दिया गया है। इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं देखनें को मिलता है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. 2022 BMW X3 अब डीजल लॉन्च

3. 2022 BMW X3 अब डीजल लॉन्च

2022 BMW X3 को डीजल इंजन के साथ अब लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 65.50 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसे सिर्फ एक ट्रिम xDrive20d लग्जरी एडिशन में उपलब्ध कराया गया है, यह कार अब पेट्रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध हो गयी है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 188 बीएचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. Volkswagen Virtus लॉन्च डेट

4. Volkswagen Virtus लॉन्च डेट

Volkswagen Virtus को 8 मार्च 2022 को पेश किया जाना है, कंपनी इसे भारत में वेंटो की जगह लाने वाली है। इस मिड-साइज सेडान को भारतीय बाजार में मई 2022 में लाया जा सकता है, इसे कंपनी की एमक्यूबी ए0 आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिस पर स्कोडा स्लाविया को तैयार किया गया है। इसे वर्तमान में दक्षिण अमेरिका में बेचा जा रहा है लेकिन इसके फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में तैयार किया गया है।

Top Car News of The Week: किया कैरंस लॉन्च, ट्राइबर लिमिटेड एडिशन, बीएमडब्ल्यू एक्स3 डीजल, टाटा काजीरंगा एडिशन जानकारी

फॉक्सवैगन वर्टस कंपनी की नई योजना के तहत लायी जा रही है जो होंडा सिटी व हुंडई वरना जैसे मॉडल को टक्कर देने वाली है। वर्टस की लंबाई 4,482 मिमी, 1751 मिमी चौड़ी, 1472 मिमी ऊँची होने वाली है जो कि वेंटो के मुकाबले 92 मिमी लंबी, 52 मिमी चौड़ी, 5 मिमी ऊँची होने वाली है। इसका व्हीलबेस 2651 मिमी का रखा जाना है जो कि वेंटो के मुकाबले 98 मिमी अधिक है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

5. Kia Carens लॉन्च

5. Kia Carens लॉन्च

Kia Carens को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसे 8.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। Carens एमपीवी को 5 वैरिएंट Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus में लाया गया है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गयी है। इसे तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। इसे 25,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News of The Week: किया कैरंस लॉन्च, ट्राइबर लिमिटेड एडिशन, बीएमडब्ल्यू एक्स3 डीजल, टाटा काजीरंगा एडिशन जानकारी

इसके माध्यम से कंपनी ने 6/7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है, इनमें 6-सीटर में दूसरी पंक्ति के लिए कैप्टन सीट्स लगाई जाएंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि 6-सीटर वेरिएंट को टॉप-स्पेक Luxury Plus ट्रिम तक ही सीमित रखा जाएगा। इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया गया है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week kia carens bmw x3 diesel tata kaziranga edition details
Story first published: Saturday, February 19, 2022, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X