Just In
- 19 min ago
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा युवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- 2 hrs ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
Don't Miss!
- News
खुशखबरी: चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने कर्मचारियों का डीए 7 से 13% बढ़ाया
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 BMW X3 अब डीजल वैरिएंट में भी हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन जानकारी
2022 BMW X3 को डीजल इंजन के साथ अब लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 65.50 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसे सिर्फ एक ट्रिम xDrive20d लग्जरी एडिशन में उपलब्ध कराया गया है, यह कार अब पेट्रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध हो गयी है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 188 बीएचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

यह कार सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इसकी अधिकतम गति 213 किमी/घंटा है। बतातें चले कि 2022 BMW X3 डीजल वैरिएंट की कीमत 65.50 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी इसका निर्माण बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेन्नई स्थित प्लांट में करती है तथा आज से इसे डीलरशिप में उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं यह पहले से दो पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध है।

2022 BMW X3 को जनवरी महीने में लाया गया था और अब डीजल को भी ला दिया गया है। नए मॉडल की कीमतें X3 xDrive30i SportX Plus ट्रिम के लिए 59.90 लाख रुपये और X3 xDrive30i M Sport के लिए 65.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। नई X3 एसयूवी आधुनिक उपकरणों, सुविधाओं और नए इंजन के साथ लाई गई है।

नई बीएमडब्ल्यू X3 में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट और सामने किडनी ग्रिल दिया गया है जिसपर क्रोम फिनिशिंग की गई है। नई X3 को इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित डैम्पर्स के साथ अडाप्टिव सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, इसमें स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स, ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB) स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल किये गए हैं।

यह एसयूवी बीएमडब्ल्यू परफॉर्मेंस कंट्रोल सिस्टम से भी लैस है जो पहियों पर केंद्रित ब्रेकिंग द्वारा वाहन की स्थिरता को बढ़ाता है। कार निर्माता ने इस एसयूवी में यात्रियों की सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा है। सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में कार छह एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजर और क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग शामिल है। इसके अलावा लोड फ्लोर के नीचे इंटीग्रेटेड इमरजेंसी स्पेयर व्हील भी दिया गया है। नई BMW X3 के इंटीरियर की बात करें तो, इसके केबिन लेआउट को अपडेट किया गया है।
इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल गेज क्लस्टर, लेटेस्ट आईड्राइव कनेक्टिविटी, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी दी गई है।

नई बीएमडब्ल्यू X3 एसयूवी 2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है। यह इंजन 252 बीएचपी की पॉवर और अधिकतम 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी केवल 6.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके डीजल मॉडल को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

मौजूदा समय में बीएमडब्ल्यू भारत में अपने 40 फीसदी उत्पाद का स्थानीय तौर पर निर्माण कर रही है। इसमें ज्यादातर संख्या कंपनी कि स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहनों की है, जिसमें BMW X1, the BMW X3 और BMW X5 जैसी कारें शामिल हैं। पिछले साल BMW M 340i xDrive, BMW X7 and BMW 3 Series Gran Limousine की डिमांड काफी ज्यादा रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
यह कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल है और पेट्रोल में लाये जाने के बाद अब डीजल में भी ला दिया गया है। अब देखना होगा इस महीने इसकी बिक्री में कितनी बढ़त आती है और डीजल को अब भी कितने लोग पसंद करते हैं।