Just In
- 1 hr ago
राॅयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के चार कस्टम-मेड बाइक्स को किया पेश, जानें कैसी दिखती है बाइक
- 12 hrs ago
एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली 3.5 करोड़ रुपये की कार, अब उन्हें चाहिए प्राइवेट जेट
- 12 hrs ago
Hero Motocorp ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के दाम बढ़ाए, जानें कितनी बढ़ गई है कीमत
- 14 hrs ago
मर्सिडीज-बेंज EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, सिंगल चार्ज में चली 1200 Km से ज्यादा
Don't Miss!
- News
चार मुद्दे जिससे बढ़ सकती है नीतीश सरकार की मुश्किलें, विपक्ष को मिल सकता है सियासी फ़ायदा
- Education
Agniveer Scheme Recruitment 2022 अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, पात्रता वेतन समेत पूरी डिटेल जानिए
- Movies
आर्यन खान ने शुरू की डेब्यू फिल्म की तैयारी, एक्टर बनकर नहीं, डायरेक्टर बनकर करेंगे शुरूआत, जानिए डीटेल्स
- Travel
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं
- Finance
Business Idea : हर महीने लाखों की कमाई करा सकता है ये कारोबार
- Technology
Feature Phone Under Rs 2000: ये हैं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फीचर फोन
- Lifestyle
अगर बॉस की तरह बिहेव करता है को-वर्कर, तो ऐसे करें उसे हैंडल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Tata Car Kaziranga Edition: टाटा मोटर्स की काजीरंगा एडिशन की नई जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें
टाटा मोटर्स ने नये काजीरंगा एडिशन को लाने जा रही है, कंपनी ने इसकी कई नई तस्वीरें जारी की है। कंपनी ने पंच काजीरंगा एडिशन को आईपीएल 2022 में पेश किया था और अब नेक्सन, हैरियर, सफारी को भी काजीरंगा एडिशन में लाया जाना है। कंपनी काजीरंगा एडिशन को नीलाम करेगी या सामान्य ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।
जैसे कि नए टीजर में देखा जा सकता है इन मॉडल्स को मिटिओर ब्रोंज रंग में रखा जाएगा, इसके साथ ही सभी मॉडल्स पर राइनो का लोगो दिया जाएगा, यह फेंडर, रियर विंडस्क्रीन व ग्लवबॉक्स पर दिया जाएगा। इसके साथ ही काजीरंगा स्क्फ प्लेट भी दिया जाएगा। वहीं इसके इंटीरियर में ग्लव बॉक्स पर राइनो का फोटो दिया गया है। इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं देखनें को मिलता है।

इनके फीचर्स की बात करें तो इन खास एडिशन में स्टीयरिंग व्हील पर लेदर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलाइट व वाइपर, क्रूज कंट्रोल दिया जा सकता है। कंपनी की हैरियर को छोड़कर इनमें आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक दिया गया है।

कैसी है पंच काजीरंगा?
Tata Motors ने अपनी इस एंट्री-लेवल SUV को कुल चार ट्रिम्स- Pure, Adventure, Accomplished और Creative में उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में इसके लिए ट्रिम्स के आधार पर 4 एक्सेसरीज पैक भी उपलब्ध कराए हैं, जिसकी कीमत 30,000 रुपये से 45,000 रुपये तक है। यह इस कार को और भी आकर्षक व आरामदेह बनाने में मदद करती है।

इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक दिया जाना है, इसमें 27 कनेक्टेड फीचर्स दिए गये हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, एबीएस, ईबीडी के साथ, दो एयरबैग, ISOFIX एंकर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर पंक्चर रिपेयर किट दिया गया है।

Tata Punch माइक्रो-SUV कंपनी के नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित है। आकार के मामले में नई Tata Punch काफी कॉम्पैक्ट है, इसकी लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी रखी गयी है, इसके अलावा इसमें 2,445 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इस SUV में 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 370 मिमी की वॉटर वेंडिंग क्षमता दी गयी है।

वर्तमान में Tata Punch को 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट में एक 'Traction Pro' मोड दिया गया है।

बतातें चले कि कंपनी पहले ही कुछ मॉडल्स को स्पेशल एडिशन में उपलब्ध कराती है जिसमें डार्क एडिशन, गोल्ड एडिशन, एडवेंचर पर्सोना एडिशन आदि शामिल है। ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए इस खास एडिशन को लाया जा रहा है, यह शानदार लुक के साथ आती है और बेहद आकर्षक लगती है।