Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां

पिछले हफ्ते कार जगत कई नए मॉडल्स के आने की खबरों से भरा रहा है। जहां नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के वैरिएंट इंजन सहित कई जानकारियां सामने आई है, वहीं टोयोटा व सुजुकी की आने वाली एसयूवी की का पहला टीजर जारी कर दिया गया है। वहीं किया कैरंस की सेफ्टी रेटिंग की जानकारी सामने आई है व मारुति ने नई ब्रेजा की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

1. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो वैरिएंट जानकारी

1. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो वैरिएंट जानकारी

2022 महिंद्रा स्कार्पियो एन को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जाना है और मौजूदा मॉडल को स्कार्पियो क्लासिक के नाम से बेचा जाएगा। इसके आने के बाद स्कार्पियो को कुल 40 वैरिएंट के विकल्प में बेचा जाएगा, इसके साथ ही दो इंजन विकल्प में लाया जाएगा। इसके साथ ही मौजूदा मॉडल में भी बदलाव किया जाएगा।

Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां

इनके लॉन्च से पहले दोनों ही मॉडल्स की कुछ जानकारियां सामने आई है। जैसे कि हमनें बताया यह कुल 40 वैरिएंट विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें डीजल के 23 वैरिएंट, पेट्रोल के 13 वैरिएंट व स्कार्पियो क्लासिक के 4 वैरिएंट शामिल है। 2022 महिंद्रा स्कार्पियो भी मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प में विभाजित होगा। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. टोयोटा हाईराइडर टीजर

2. टोयोटा हाईराइडर टीजर

टोयोटा हाईराइडर कंपनी की नई एसयूवी होने वाली है जिसे 1 जुलाई को पेश किया जाना है। कंपनी ने अब इसका पहला टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसकी कई नई जानकारियां सामने आई है। इसका उत्पादन अगस्त में शुरू किया जाना है और इसे कंपनी के कर्नाटक स्थित प्लांट में तैयार किया जाना है।

Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां

इस एसयूवी को टोयोटा व सुजुकी मिलकर तैयार कर रही है लेकिन खास बात यह है कि यह अन्य रिबैज मॉडल्स की तरह नहीं होने वाली है, यह दोनों पूरी तरह से अलग मॉडल होने वाली है। हालांकि दोनों का उत्पादन टोयोटा के ही प्लांट में किया जा सकता है और फिर मारुति सुजुकी को भेजा जाएगा। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. किया कैरंस सेफ्टी रेटिंग

3. किया कैरंस सेफ्टी रेटिंग

किया कैरेंस एमपीवी ने ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) द्वारा क्रैश टेस्ट 3-स्टार रेटिंग हासिल की है। यह रेटिंग वयस्क और बच्चे दोनों के सेगमेंट में दी गई है। क्रैश टेस्ट में किया कैरेंस के भारतीय मॉडल का इस्तेमाल किया गया था जिसमें दो फ्रंट एयरबैग, दो साइड-बॉडी एयरबैग और दो साइड हेड प्रोटेक्शन एयरबैग लगे थे। यह मॉडल स्टैंडर्ड तौर पर ईएससी के साथ आता है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. 2022 मारुति ब्रेजा बुकिंग शुरू

4. 2022 मारुति ब्रेजा बुकिंग शुरू

भारत में नई मारुति सुजुकी ब्रेजा (=को 30 जून को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च के पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई ब्रेजा की बुकिंग शुरू कर दी है। नई ब्रेजा को ग्राहक 11,000 रुपये की अग्रिम राशि में बुक कर सकते हैं। कंपनी अपनी अधिकृत डीलरशिप और वेबसाइट के जरिये बुकिंग ले रही है।

Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां

आपको बता दें कि ब्रेजा फेसलिफ्ट बोल्ड और स्टाइलिश होने वाली है। ब्रेजा फेसलिफ्ट में नया फ्रंट ग्रिल, री-डिजाइन एलईडी हेडलाइट, स्लिम एलईडी टेल लाइट, नया फ्रंट और रियर बंपर और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। फीचर्स की बात करें तो, अब नई ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स अप-डिस्प्ले, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week 2022 scorpio variant new brezza booking kia carens safety rating details
Story first published: Saturday, June 25, 2022, 19:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X