नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

नई Toyota Glanza की बुकिंग शुरू कर दी गयी है, इसे कंपनी की वेबसाइट व डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है. नई Toyota Glanza को चार वैरिएंट व दो गियरबॉक्स, मैन्युअल व ऑटोमेटिक के विकल्प में लाया जाना है, कंपनी इसे कई बदलावों के साथ लाने वाली है जिसमें डिजाईन, फीचर्स, सेफ्टी के साथ लाया जाना है.

नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

नई Toyota Glanza कंपनी की भारतीय लाइनअप में सबसे सस्ती मॉडल होने वाली है. इसे दमदार के-सीरिज इंजन के साथ लाया जाना है जो कि 89 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, इसे मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया जाना है. कंपनी का दावा है कि यह 22+ किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने वाली है.

नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

इसे कई नए फीचर्स के साथ लाया जाना है जिसमें कनेक्टेड कार फीचर्स भी शामिल है, यह ग्राहकों के लिए कार के अनुभव को और भी आसान बना देगा. इसमें हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम व एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले का विकल्प दिया जाएगा. वहीं सेफ्टी को ध्यान में रखकर 6 एयरबैग दिया जाएगा.

नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

नई Toyota Glanza में नया फ्रंट लुक दिया गया है, इसके साथ ही नया हेडलाइट यूनिट, अपडेटेड डीआरएल, नए स्टाइल वाला फ्रंट ग्रिल और सामने टोयोटा बैज दिया गया है। वहीं पीछे हिस्से में नया एलईडी टेल लाइट, नए डिजाईन वाले बॉडी पैनल दिए गये हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में नया हेड्स अप डिस्प्ले यूनिट, अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, नये डिजाईन वाला डैशबोर्ड, नया एसी वेंट्स आदि दिया गया है।

नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

इसके अपहोल्स्ट्री को एक नए रंग में रखा जा सकता है, हालांकि डैशबोर्ड को नए बलेनो जैसा ही रखा जाएगा। इसमें भी फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन, नए कंट्रोल बटन, नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बटन दिए जायेंगे। वहीं बलेनो की तरह इसमें भी नए फीचर्स जैसे हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा आदि दिया जा सकता है, यह भी अब पहले के मुकाबले और भी सुरक्षित रहने वाली है।

नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

कंपनी पहले की तरह ही इसके वैरिएंट विकल्प को सीमित रख सकती है और मिड तथा टॉप वैरिएंट के विकल्प में ही उपलब्ध करा सकती है। इसे कुल चार वैरिएंट E, V, G, S में लाया जाना है जो कि बलेनो के सिग्मा, डेल्टा, जीटा व अल्फ़ा वैरिएंट के समान है। जहां तक रंग विकल्प की बात है इसमें लाल, नीला, ग्रे, सफेद व सिल्वर दिया जाएगा और मौजूदा बेज रंग विकल्प को हटा दिया जाएगा।

नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

इसमें डुअल टोन ब्लैक व बेज का विकल्प दिया जाएगा। बतातें चले कि इसे 2019 में लाया गया था और अब तक इसकी 66,000 से अधिक यूनिट बेचीं जा चुकी है और ऐसे में कंपनी के लिए यह शानदार मॉडल रही है। यह कंपनी की पहली रिबैज मॉडल थी जिसे बलेनो से लिया गया है, इसके बाद कई और मॉडल्स लाये जा चुके है जो कि सुजुकी के मॉडल्स का रिबैज वर्जन है।

नई Toyota Glanza की बुकिंग हुई शुरू, जानें वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स, माइलेज जानकारी

अधिकांश डीलरों ने अपनी इन्वेंट्री बेच दी है, वहीं कुछ ही आकर्षक डिस्काउंट ऑफर के साथ हैचबैक की पेशकश कर रहे हैं। यह कंपनी की एक सफल मॉडल रही है और इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है, ज्ञात हो कि इसका निर्माण मारुति सुजुकी द्वारा ही किया जाता है और उसके बाद टोयोटा के डीलर्स के पास भेजा जाता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई ग्लैंजा को कई बदलावों के साथ लाया जाना है और कंपनी के लिए यह महत्वपूर्ण मॉडल है। अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है तो देखना होगा ग्राहकों से इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है और यह अपनी सफलता को दोहरा पाती है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New toyota glanza bookings start design features engine mileage details
Story first published: Wednesday, March 9, 2022, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X