महिंद्रा ने 5 इलेक्ट्रिक कार किये पेश, जानें लॉन्च टाइमलाइन, बैटरी, चार्जिंग आदि के बारें में

महिंद्रा ने 5 इलेक्ट्रिक कार पेश कर दिए है और यह दो ब्रांड के तहत लाये जाएंगे। इसमें एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9, बीई.05, बीई.07 व बीई.09 शामिल है। यह कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। सबसे पहले एक्सयूवी.ई8 को दिसंबर 2024 तक लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाया जाएगा.

महिंद्रा ने 5 इलेक्ट्रिक कार किये पेश, जानें लॉन्च टाइमलाइन, बैटरी, चार्जिंग आदि के बारें में

जैसे कि हमनें बताया कंपनी के सभी वाहनों को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसके साथ ही कंपनी इन वाहनों के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का लक्ष्य लेकर चल रही है। इन सभी वाहनों की बैटरी क्षमता 60 - 80 kWh के बीच होने वाली है। वहीं यह वाहन 175 kW फ़ास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही 0 से 80% चार्ज हो जायेंगे।

महिंद्रा ने 5 इलेक्ट्रिक कार किये पेश, जानें लॉन्च टाइमलाइन, बैटरी, चार्जिंग आदि के बारें में

इनमें आरडब्ल्यूडी व आल व्हील ड्राइव दोनों तरह के मॉडल शामिल है, यह क्रमशः 231 - 285 बीएचपी व 340 - 394 बीएचपी का पॉवर प्रदान करेंगे। वहीं यह इलेक्ट्रिक कारें सिर्फ 5 - 6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेंगे। फीचर्स के लिहाज से इनमें एडीएएस, व्हीकल टू लोड फंक्शन, ओवर द एयर अपडेट आदि दिए जायेंगे। आइये जानें इनके बारें में.

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8

यह कंपनी के नए रेंज वाले इलेक्ट्रिक एसयूवी की सबसे पहले लॉन्च होने वाली मॉडल होगी, इसे दिसंबर 2024 में लाया जाना है। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4740 मिमी, चौड़ाई 1900 मिमी, ऊंचाई 1760 मिमी व व्हीलबेस 2762 मिमी रखा जाएगा। यह कंपनी के एक्सयूवी700 पर आधारित मॉडल है और ऐसे ही फीचर्स इसमें मिल सकते हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी.ई9

महिंद्रा एक्सयूवी.ई9

यह कंपनी के नए रेंज वाले इलेक्ट्रिक एसयूवी की दूसरे नंबर पर लॉन्च होने वाली मॉडल होगी, इसे अप्रैल 2025 में लाया जाना है। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4790 मिमी, चौड़ाई 1905 मिमी, ऊंचाई 1690 मिमी व व्हीलबेस 2775 मिमी रखा जाएगा। यह कंपनी की एक कूपे एसयूवी होगी जिसके कांसेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

महिंद्रा बीई.05

महिंद्रा बीई.05

यह कंपनी के नए रेंज वाले इलेक्ट्रिक एसयूवी की तीसरे नंबर पर लॉन्च होने वाली मॉडल होगी, इसे अक्टूबर 2025 में लाया जाना है। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4370 मिमी, चौड़ाई 1900 मिमी, ऊंचाई 1635 मिमी व व्हीलबेस 2775 मिमी रखा जाएगा। यह कंपनी की बीई रेंज की पहली मॉडल होगी और यह पूरी तरह से नई तैयार की गयी मॉडल है।

महिंद्रा बीई.07

महिंद्रा बीई.07

इसी रेंज की दूसरी मॉडल महिंद्रा बीई.07 होगी जिसे करीब एक साल बाद अक्टूबर 2026 में लाया जाएगा। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4565 मिमी, चौड़ाई 1900 मिमी, ऊंचाई 1660 मिमी व व्हीलबेस 2775 मिमी रखा जाएगा। यह एक बड़ी और दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी लगती है।

महिंद्रा बीई.09

महिंद्रा बीई.09

बीई रेंज की तीसरी मॉडल महिंद्रा बीई.09 होगी, इसके लॉन्च के टाइमलाइन की घोषणा अभी नहीं की गयी है। आने वाले वर्षों में इसकी अधिक जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही आकार आदि की भी जानकारी भी बाद में दी जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra unveiled 5 electric cars e8 e9 be05 be07 be09 launch timeline charging details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X