Top Car News of The Week: टाईगन बुकिंग, एक्सयूवी700 डिलीवरी, बलेनो सेफ्टी रेटिंग, स्लाविआ डेट

पिछला हफ्ता कई अपडेट से भरा रहा है, बीत हफ्ते Skoda Slavia पेश होने की तारीख, बलेनो की सेफ्टी रेटिंग, फॉक्सवैगन टाईगन बुकिंग रिकॉर्ड व एक्सयूवी700 डिलीवरी के शुरू होने की जानकारी सामने आई है।

1. Skoda Slavia पेश होने की तारीख

1. Skoda Slavia पेश होने की तारीख

Skoda Slavia कंपनी की भारतीय बाजार में अगली मॉडल होने वाली है, हाल ही में इसके पेश किये जाने की तारीख का ऐलान किया गया है। Skoda Slavia को 18 नवंबर को पेश किया जाना है, कुछ समय पहले इसका टीजर जारी किया गया था और वेबसाइट में भी अपडेट किया जा चुका है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे इस विंटर में लॉन्च किया जाना है।

Top Car News of The Week: टाईगन बुकिंग, एक्सयूवी700 डिलीवरी, बलेनो सेफ्टी रेटिंग, स्लाविआ डेट

Skoda Slavia कंपनी की एक प्रीमियम सेडान होने वाली है, कंपनी ने अभी तक इसके डिजाईन का भी खुलासा नहीं किया है। यह सेडान कंपनी के India 2.0 प्रोजेक्ट के तरत दूसरी कार है और इस कार को भी कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसके पहले कंपनी ने कुशाक एसयूवी को लाया था जिसे भारतीय ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. मारुति बलेनो सेफ्टी रेटिंग

2. मारुति बलेनो सेफ्टी रेटिंग

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Baleno हाल ही में लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट (NCAP Crash Test) में सुरक्षा मानकों को पारित करने में विफल रही है। स्टैंडर्ड तौर पर दो एयरबैग से लैस मेड-इन-इंडिया मारुति बलेनो ने क्रैश टेस्ट में शून्य रेटिंग प्राप्त की। बता दें कि कुछ महीने पहले Swift भी लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट को पास नहीं कर पाई थी।

Top Car News of The Week: टाईगन बुकिंग, एक्सयूवी700 डिलीवरी, बलेनो सेफ्टी रेटिंग, स्लाविआ डेट

बलेनो और स्विफ्ट दोनों भारत में सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कारें है और कार निर्माता के लिए बड़ी मात्रा में बिक्री को आकर्षित करती है। लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में, बलेनो ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 20.03%, चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 17.06%, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में 64.06% और सेफ्टी असिस्ट बॉक्स में 6.98% हासिल किया। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. फॉक्सवैगन टाईगन बुकिंग

3. फॉक्सवैगन टाईगन बुकिंग

कार निर्माता कंपनी Volkswagen India ने लगभग एक माह पहले भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Volkswagen Taigun को लॉन्च किया था। अब लॉन्च के एक माह बाद कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कार के 18,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक किए जा चुके हैं। बता दें कि कंपनी ने इस कार को 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है।

Top Car News of The Week: टाईगन बुकिंग, एक्सयूवी700 डिलीवरी, बलेनो सेफ्टी रेटिंग, स्लाविआ डेट

2021 के लिए नई Volkswagen Taigun के पूरे प्रोडक्शन बैच को बेच दिया है और अब जानकारी सामने आ रही है कि कार निर्माता Taigun SUV के लिए ग्राहकों की अत्यधिक मांग को देखते हुए इस कार की बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद कर सकती है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. महिंद्रा एक्सयूवी700 डिलीवरी शुरू

4. महिंद्रा एक्सयूवी700 डिलीवरी शुरू

Mahindra XUV700 की डिलीवरी शुरू हो गयी है और इसके साथ ही जैवलीन थ्रो में गोल्ड मैडल जीतने वाले सुमित अंतिल को गोल्ड एडिशन एक्सयूवी700 भी सौंपा गया है। यह गोल्ड एडिशन बेहद खास है, इसमें सुमित अंतिल का रिकॉर्ड, कस्टम तरीके से तैयार किया गया फ्रंट ग्रिल, नया महिंद्रा लोगो गोल्ड में व सीट व आईपी पैनल पर गोल्ड एक्सेंट दिया गया है।

Top Car News of The Week: टाईगन बुकिंग, एक्सयूवी700 डिलीवरी, बलेनो सेफ्टी रेटिंग, स्लाविआ डेट

कंपनी शुरुआत में इस एसयूवी के पेट्रोल वैरिएंट को डिलीवर किया जाएगा, जिसके बाद नवंबर 2021 के अंत से डीजल मॉडल की डिलीवरी शुरू होगी। Mahindra ने 14 जनवरी 2022 तक Mahindra XUV700 की 14,000 यूनिट डिलीवर करने की योजना बनाई है। कंपनी को अब तक 65,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसकी डिलीवरी में तेजी लाई जायेगी। इसके बारें में जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week taigun booking xuv700 delivery baleno safety rating details
Story first published: Saturday, October 30, 2021, 19:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X