Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

Skoda Slavia कंपनी की भारतीय बाजार में अगली मॉडल होने वाली है, हाल ही में इसके पेश किये जाने की तारीख का ऐलान किया गया है। Skoda Slavia को 18 नवंबर को पेश किया जाना है, कुछ समय पहले इसका टीजर जारी किया गया था और वेबसाइट में भी अपडेट किया जा चुका है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे इस विंटर में लॉन्च किया जाना है।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

Skoda Slavia कंपनी की एक प्रीमियम सेडान होने वाली है, कंपनी ने अभी तक इसके डिजाईन का भी खुलासा नहीं किया है। यह सेडान कंपनी के India 2।0 प्रोजेक्ट के तरत दूसरी कार है और इस कार को भी कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसके पहले कंपनी ने कुशाक एसयूवी को लाया था जिसे भारतीय ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

Skoda Slavia के डिजाइन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया और नीचे एयर डैम दिए गये हैं, जो कि पूरी तरह से काले रंग में रखे जा सकते हैं। इसके दोनों किनारों पर हेडलाइट यूनिट्स को रखा गया है, जो वर्गाकार में बहुत ही आकर्षक लगते हैं। इसके नीच फोग लाइट्स को रखा गया है, सामने बम्पर को बेहद सिंपल रखा गया है।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

इस सेडान के साइड हिस्से की बात करें तो इसके 5 स्पोक वाले अलॉय व्हील्स आपका ध्यान खींचतें हैं। कार में पीछे से लेकर सामने तक डोर हैंडल से गुजरती हुई लाइन रखी जायेगी। इसकी रूफ पर एंटीना देखनें को मिलता है, इसके पीछे हिस्से में एलईडी टेल लाइट के साथ छोटा सा बम्पर देखनें को मिल सकता है। इसके आकार की बात करें तो रैपिड के मुकाबले थोड़ी लंबी होने वाली है।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

Skoda Slavia की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी रखी गई है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी रखी गया है। Skoda Slavia को दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर TSI और 1।5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारने वालीहै , जिसका इस्तेमाल Skoda Kushaq में भी किया जा रहा है। इस कार में 1.0 लीटर के साथ 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। यह कंपनी की ग्लोबल मॉडल होने वाली है, यानि भारतीय बाजार में लाये जाने के साथ ही इसे दुनिया के अन्य देशों में भी बेचा जाएगा, हालांकि इसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी इसकी कीमत का खुलासा अगले साल की पहली तिमाही में करने वाली है।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

हमारा अनुमान है कि इसे जनवरी में भारतीय सड़कों पर देखा जा सकता है, इसके पहले आने वाले दिनों में इसे पेश करने के बाद बुकिंग व उत्पादन शुरू कर सकती है। कंपनी की तरफ से यह एक प्रीमियम उत्पाद होने वाली है जिसका उत्पादन भारत में ही किया जाएगा। कंपनी भविष्य में भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर और भी नए प्रोडक्ट लाने वाली है।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

कंपनी इस आगामी जनवरी में Skoda Kodiaq Facelift को भी लाने वाली है। Skoda Kodiaq facelift के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा डायरेक्टर ने ट्विटर में एक सवाल के जवाब में दिया है, इस एसयूवी को कम्प्लीटली नाक्ड डाउन तरीके से लाया जाएगा। फेसलिफ्ट अवतार में इसे कई अपडेट के साथ लाया जा सकता है।

Skoda Slavia को 18 नवंबर को किया जाएगा पेश, जानें कैसा होगा डिजाईन

ड्राइवस्पार्क के विचार

Skoda Slavia कंपनी की एक और महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है। कंपनी की कुशाक को भारतीय बाजार में अपेक्षित सफलता मिली है और कंपनी इस नए मॉडल के साथ इस ट्रेंड को जारी रखना चाहती है, हालांकि उम्मीद है कि कंपनी ने इस बार अपने नए मॉडल को पूरी तरह से टेस्ट किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda slavia unveil on 18th november design engine details
Story first published: Friday, October 29, 2021, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X