Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

इस अप्रैल से जुलाई 2021 के बीच पैसेंजर व्हीकल्स के निर्यात में इयर-ऑन-इयर साल 131 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। अप्रैल से जुलाई 2020 के बीच निर्यात की गई 77,802 यूनिट कारों की तुलना में 2021 के पहले चार महीनों में कुल 1,79,434 यूनिट कारों को विदेशों में भेजा गया है।

Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

यह न केवल भारत में बनाई गई पैसेंजर कारों की मांग का एक अच्छा संकेत है, बल्कि वैश्विक बाजारों के खुलने का भी प्रतीक है। इससे पहले भारत में सबसे बड़े निर्यातक के तौर पर Hyundai India का नाम आगे था, लेकिन इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच Maruti Suzuki ने Hyundai India को पीछे छोड़ दिया है।

Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

Maruti Suzuki: 66,059 यूनिट्स

वित्त वर्ष के अभी तक के समय में Maruti Suzuki India ने 66,059 यूनिट कारों को विदेशी बाजारों के लिए निर्यात किया है और अन्य कार निर्माताओं से आगे हो गई है। Maruti Suzuki India के साल-दर-साल निर्यात में 311 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2020 के निर्यात के मामले में Hyundai Motor India 23,971 यूनिट कारों के साथ सबसे आगे थी। Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno की सबसे ज्यादा 16,175 यूनिट्स को निर्यात किया है। इसके अलावा Maruti S-Presso- 9,986 यूनिट्स, Dzire- 9,914 यूनिट्स, Swift- 7,402 यूनिट्स और Vitara Brezza- 6,839 यूनिट्स निर्यात हुई हैं।

Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

Hyundai Motor India: 42,088 यूनिट्स

वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 में कंपनी पहले स्थान पर थी, लेकिन अब Hyundai India पहले स्थान से खसक कर दूसरे स्थान पर आ गई है। कंपनी ने निर्यात में सबसे बड़ा योगदान Hyundai Creta का रहा है और इसके 10,833 यूनिट्स का निर्यात किया गया है।

Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

Volkswagen India: 16,455 यूनिट्स

जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen निर्यात के मामले एक बेहतर लाभ कमा रही है। वित्त वर्ष 2021 में जहां कंपनी 31,089 यूनिट्स निर्यात के साथ लिस्ट में छठे स्थान पर थी, वहीं अब Volkswagen India ने अब तक कुल 16,455 यूनिट कारों का निर्यात कर लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

Kia India: 15,641 यूनिट्स

Kia India भारतीय बाजार में एक रोल पर है और हाल ही में कंपनी ने 24 महीनों में 3,00,000 यूनिट कारों की बिक्री पूरी की है। वहीं निर्यात के मामले में इस वित्त वर्ष में अब तक कंपनी ने 15,641 यूनिट कारों को निर्यात किया है और लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हुआ है।

Maruti Suzuki ने Hyundai India से छीना टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट में कौन है शामिल

Ford India: 12,010 यूनिट्स

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford India वित्त वर्ष 2021 में तीसरे स्थान से फिसलकर अप्रैल-जुलाई 2021 की अवधि में 12,010 यूनिट्स कारों के कुल शिपमेंट के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है। कंपनी के निर्यात में इसकी कॉम्पैक्ट SUV Ford EcoSport के सबसे ज्यादा 10,367 यूनिट निर्यात हुए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 car exporters in april july 2021 maruti hyundai kia ford and volkswagen details
Story first published: Wednesday, August 25, 2021, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X