Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई ला रही है ‘स्टारिया’ प्रीमियम एमपीवी, एशियाई बाजार में होगी लॉन्च

हैचबैक, सेडान और एसयूवी कारों के बाद अब हुंडई एमपीवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई के कार लाइनअप में एमपीवी कार की कमी थी जिसे अब कंपनी पूरा करना चाहती है। हाल ही में हुंडई ने 'स्टारिया' एमपीवी का टीजर जारी कर एमपीवी सेगमेंट में उतरने का खुलासा किया है। कंपनी इस एमपीवी को शुरुआत में दक्षिण एशियाई बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह एमपीवी अपने डिजाइन के चलते काफी चर्चा में बनी हुई है।

Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई ला रही है ‘स्टारिया’ प्रीमियम एमपीवी, एशियाई बाजार में होगी लॉन्च

जानकारी के मुताबिक हुंडई स्टारिया स्टाइल और कम्फर्ट से भरपूर एक प्रीमियम एमपीवी होगी जिसमें कई तरह के लग्जरी फीचर्स भी मिलेंगे। टीजर में इस कार के फ्रंट, रियर और साइड डिजाइन को दिखाया गया है। बताया जाता है कि यह कार कंपनी के फ्यूचर डिजाइन का हिस्सा है। वाकई में यह एमपीवी अपने लुक्स और डिजाइन से फ्यूचर की कार लगती है।

Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई ला रही है ‘स्टारिया’ प्रीमियम एमपीवी, एशियाई बाजार में होगी लॉन्च

टीजर के अनुसार कार का फ्रंट प्रोफाइल बेहद एयरोडायनामिक है। कार में बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार के बंपर पर एलईडी हेडलाइट और फॉग लैम्प दिए गए हैं। ग्रिल पर हनीकॉम्ब मेश दिया गया है। इस कार के हुड पर एक लंबी एलईडी स्ट्रिप लाइट भी दी गई है जो इसे बेहद अलग लुक दे रही है।

Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई ला रही है ‘स्टारिया’ प्रीमियम एमपीवी, एशियाई बाजार में होगी लॉन्च

कार के रियर प्रोफाइल की बात करें तो पीछे वर्टीकल एलईडी टेललाइट मिलते हैं। हालांकि, टीजर में रियर प्रोफाइल के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। हुंडई स्टारिया में बड़ी खिड़कियां दी गई हैं। इसके साथ ही ओआरवीएम भी देखा जा सकता है। ओआरवीएम में ऑटो फोल्डेबल फीचर के साथ दी जाएगी।

Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई ला रही है ‘स्टारिया’ प्रीमियम एमपीवी, एशियाई बाजार में होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार इस कार में पैनोरमिक व्यू विंडो दिया गया है जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस होने का अहसास होता है। इस कार में लोअर-बेल्ट लाइन दिया गया है जिससे यह अंदर से अधिक स्पेसियस लगती है। जानकारी के मुताबिक कार का केबिन काफी प्रीमियम होगा और फीचर्स भी लग्जरी कार के मिलेंगे।

Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई ला रही है ‘स्टारिया’ प्रीमियम एमपीवी, एशियाई बाजार में होगी लॉन्च

हुंडई स्टारिया दक्षिण एशिया के देशों में बड़े परिवारों को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इस कार में यात्रियों के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। यह एमपीवी किया कार्निवल और टोयोटा वेलफायर को सीधी टक्कर देगी। भारत में किया कार्निवल और टोयोटा वेलफायर को प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में बेचा जा रहा है।

Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई ला रही है ‘स्टारिया’ प्रीमियम एमपीवी, एशियाई बाजार में होगी लॉन्च

हुंडई के ग्लोबल डिजाइन हेड, सैंगअप ली ने बताया कि यह कर अपने यूनिक डिजाइन और फीचर्स के बदौलत यात्रियों को प्रीमियम और लग्जरी सफर का अहसास कराएगी। अब देखना यह है कि हुंडई स्टारिया की कीमत क्या रखी जाएगी और यह भारतीय ग्राहकों के लिए कितनी उपयोगी साबित होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai released Staria MPV teaser debut soon in South Asian markets. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 11, 2021, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X