टोयोटा वेलफायर की डिलीवरी हुई शुरू, इस एक्टर ने भी खरीदी यह लग्जरी एमपीवी

टोयोटा वेलफायर एमपीवी को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 79.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह भारत में बिकने वाली सबसे बड़ी पैसेंजर कार ही नहीं बल्कि सबसे स्पेसियस और लग्जरी कार भी है।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिली टोयोटा वेलफयर, देखें तस्वीरें

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल ही में टोयोटा वेलफायर की डिलीवरी ली है। केरल में इस कार को खरीदने वाले वह पहले व्यक्ति है। भारत में इस कार को कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट के तौर पर आयत किया जा रहा है।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिली टोयोटा वेलफयर, देखें तस्वीरें

कंपनी के अनुसार वेलफायर के तीन महीने के स्टॉक की बुकिंग कर ली गई है यानि लगभग 180 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। भारत में टोयोटा वेलफायर के मुकाबले में मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास एमपीवी मौजूद है।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिली टोयोटा वेलफयर, देखें तस्वीरें

वी-क्लास एमपीवी की कीमत टोयोटा वेलफायर से कहीं अधिक है, साथ ही भारत में ग्राहकों के लिए इस कार में ज्यादा विकल्प भी मौजूद नहीं हैं। टोयोटा वेलफायर की बात करें तो सामने बड़ा ग्रिल के ऑटो एलईडी हेडलैंप और डेटाइम रनिंग लाइट लगाए गए हैं, साथ ही इसके नीचे फॉग लैंप दिए गए है। आगे व पीछे सिक्वेन्शियल टर्न लाइट दिए गए है।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिली टोयोटा वेलफयर, देखें तस्वीरें

यह कंपनी की एक लग्जरी सात सीटर एमपीवी है जिस वजह से दोनों साइड में इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग डोर दिए गए है, इसकी लंबाई 4935 एमएम, चौड़ाई 1850 एमएम, ऊंचाई 1895 एमएम तथा व्हीलबेस 3000 एमएम रखा गया है।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिली टोयोटा वेलफयर, देखें तस्वीरें

इसके अलावा दो सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड व वेन्टीलेटेड मेमोरी सीट, 13-इंच रूफ डिस्प्ले, 17 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी मिलता है।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिली टोयोटा वेलफयर, देखें तस्वीरें

सुरक्षा के लिहाज से टोयोटा वेलफायर में सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इम्मोबिलाइजर दिए गए हैं।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिली टोयोटा वेलफयर, देखें तस्वीरें

टोयोटा वेलफायर को सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ लाया गया है जिसमे 2.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह इंजन 115 बीएचपी पॉवर व 198 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स लगाया गया है, यह इंजन 16.35 किमी/लीटर का सर्टिफाइड माइलेज प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire deliveries begin Malayalam actor Mohanlal among first customers of luxury MPV details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X