कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही सार्वजनिक परिवहन, कैब सहित सभी वाहन का उपयोग बंद कर दिया गया था लेकिन अब आज से ग्रीन व ओरेंज जोन में लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गयी है। इसके साथ ही कैब सर्विस भी शुरू कर दी गयी है।

कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

ग्रीन व ओरेंज जोन में अब ओला व उबर कैब सर्विस शुरू कर दी गयी है। उबर ने देश के 25 शहरों में अपनी सेवा शुरू कर दी है जिसमें ग्रीन जोन के कोच्ची, गुवाहाटी, दमन आदि शामिल है वहीं ओरेंज जोन के अमृतसर, मोहाली, उदयपुर, गुरुग्राम आदि शामिल है।

कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

उबर ने जानकारी दी है कि कंपनी सोमवार से इन जोन के लोगों को अपनी सेवा देने के लिया तैयार है। यात्रियों को उनके शहर में उपलब्ध सेवा तथा अधिक जानकारी एप्प के माध्यम से लगातार उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ नियम भी जरी किये है।

कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

इसके अनुसार एक वाहन में दो से अधिक लोग नहीं बैठ सकते है तथा ड्राईवर के बगल में कोई भी यात्री नहीं बैठ सकता है। साथ ही कंपनी रेड जोन में जरुरी सेवा के उपलब्ध है, जो कि लॉकडाउन के समय से ही चल रही है।

कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

बात करें ओला की तो कंपनी भी करीब 100 शहरों में अपनी सेवा शुरू करने जा रही है, यह सभी शहर ग्रीन व ओरेंज जोन में है। इन शहरों में सेवा फेज अनुसार शुरू की जायेगी, इसके साथ ही यह सभी राइड सुरक्षित जोन में ही चलने वाले है।

कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

कंपनी ने बताया कि सभी ड्राईवर पार्टनर जरुरी सुरक्षा नियम का पालन करने वाले है तथा हर राइड से पहले खुद की पहचान बतानी भी जरुरी है। हर राइड के बाद वाहन को सेनिटाईज किया जाना है, इसके साथ ही अगर ड्राईवर व यात्री जब चाहे राइड को कैंसल कर सकता है।

कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

सफर के दौरान अगर ड्राइवर व यात्री में से किसी को ऐसा लगे कि सामने वाला नियम का पालन नहीं कर रहा है तो वो आसानी से राइड कैंसल कर सकेंगे। ऐसे में सुरक्षा मानक को ताक पर रखने वालो के बीच थोड़ा भय बना रहेगा।

कोरोना लॉकडाउन: ओला व उबर ग्रीन व ओरेंज जोन में हुए शुरू

देश भर में ग्रीन जोन में बस चलाने की भी अनुमति दे दी गयी है, लेकिन यह सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलाई जायेगी ताकि किसी भी तरह के रिस्क से बचा जा सके व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola, Uber Resume Services in Green, Orange Zones As India Enters Lockdown 3।0।Read in Hindi।
Story first published: Monday, May 4, 2020, 19:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X