Maruti-Toyota Partnership: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में बंद होगा मारुति विटारा ब्रेजा का उत्पादन

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि कंपनी विटारा ब्रेजा एसयूवी का निर्माण अब टोयोटा मोटर्स के बिदाड़ी प्लांट में नहीं करेगी। मारुति ने टोयोटा के साथ पूर्व में हुए एक समझौते का हवाला देते हुए यह घोषणा की है। मारुति ने बताया कि बिदाड़ी प्लांट में विटारा ब्रेजा के जगह पर किसी और मॉडल का उत्पादन किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने उस मॉडल के नाम का खुलासा नहीं किया।

Maruti-Toyota Partnership: मारुति टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में बंद करेगी विटारा ब्रेजा का निर्माण

बता दें कि मारुति सुजुकी और टोयोटा ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत कारों का उत्पादन करती है। इस साझेदारी के तहत मारुति अपनी विटारा ब्रेजा एसयूवी और बलेनो हैचबैक को टोयोटा को बेचती है। टोयोटा इन दोनों मॉडलों को रिब्रांड करती है और भारतीय बाजार में विटारा ब्रेजा को अर्बन क्रूजर और बलेनो को ग्लैंजा के रूप में बेचती है।

Maruti-Toyota Partnership: मारुति टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में बंद करेगी विटारा ब्रेजा का निर्माण

दोनों कंपनियों ने तकनीकी विकास, रिसर्च, वाहन उत्पादन और मार्केटिंग के लिए भी साझेदारी की है। मारुति टोयोटा के प्लांट में बनाई जाने वाली कारों को एक्सपोर्ट भी करती है और कारों की ग्लोबल सप्लाई के लिए टोयोटा की सहायता भी करती है।

Maruti-Toyota Partnership: मारुति टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में बंद करेगी विटारा ब्रेजा का निर्माण

बताते चलें कि टोयोटा के कर्नाटक स्थित बिदाड़ी प्लांट में एक महीने से कर्मचारी यूनियन की हड़ताल चल रही है। कंपनी ने कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर 10 नवंबर को प्लांट में लॉकडाउन घोषित किया था जिसे स्थानीय प्रशासन के दबाव में 19 नवंबर को खोल दिया गया था। हालांकि, 19 नवंबर से तालाबंदी हटने के बाद भी कर्मचारियों के नहीं लौटने से प्लांट को फिर बंद करना पड़ा।

Maruti-Toyota Partnership: मारुति टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में बंद करेगी विटारा ब्रेजा का निर्माण

कंपनी ने बताया ही कि प्लांट में बंदी से कारों की सप्लाई प्रभावित हुई है। त्योहारों के सीजन में कारों का उत्पादन और सप्लाई प्रभावित होने से बिक्री में गिरावट भी आई है। टोयोटा ने कहा कि अगर बंदी कुछ और महीने चली तो कंपनी बुकिंग की गई कारों की डिलीवरी नहीं कर पाएगी।

Maruti-Toyota Partnership: मारुति टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में बंद करेगी विटारा ब्रेजा का निर्माण

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने नवंबर की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। टोयोटा ने बताया है कि नवंबर में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,508 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की गई है।

Maruti-Toyota Partnership: मारुति टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में बंद करेगी विटारा ब्रेजा का निर्माण

कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने लॉन्च हुई नई इनोवा क्रिस्टा को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और बुकिंग भी बेहतर हो रही है। हालांकि, पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल नवंबर की बिक्री में मामूली बढ़त हासिल हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti to stop production of Vitara Brezza in Toyota’s Bidadi plant. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 3, 2020, 15:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X