2000 Vehicles Seized For Lockdown Violations: गौतम बुद्द नगर में लाॅकडाउन उल्लंघन पर 2,000 वाहन जब्त

गैतम बुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2,000 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार रात तक 24 घंटे के लॉकडाउन में वाहनों को जब्त भी किया गया है।

2000 Vehicles Seized For Lockdown Violations: गौतम बुद्द नगर में लाॅकडाउन उल्लंघन पर 2,000 वाहन जब्त

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे के दौरान 3,614 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जबकि 33 संक्रमितों की मौत हुई है। गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन चौक चौबंध है। बताते चलें कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले महीने से ही लॉकडाउन उल्लंघन के हरो रोज सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं।

2000 Vehicles Seized For Lockdown Violations: गौतम बुद्द नगर में लाॅकडाउन उल्लंघन पर 2,000 वाहन जब्त

पिछले सप्ताह बुधवार को कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 690 वाहनों के मालिकों को गिरफ्तार किया गया था।

2000 Vehicles Seized For Lockdown Violations: गौतम बुद्द नगर में लाॅकडाउन उल्लंघन पर 2,000 वाहन जब्त

23 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के पहले चरण के बाद यूपी के गौतम बौद्ध नगर में 8,300 से अधिक लोगों को उल्लंघन करने पर पकड़ा गया है। एक लाख से अधिक वाहनों पर चालान जारी किए गए और 2,000 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है।

2000 Vehicles Seized For Lockdown Violations: गौतम बुद्द नगर में लाॅकडाउन उल्लंघन पर 2,000 वाहन जब्त

गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन के साथ धारा 144 लागू है, ऐसे में लोगों का अधिक संख्या में एक ही जगह इकट्ठा होना गैरकानूनी माना जा रहा है। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है। सिर्फ आवश्यक और इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है।

2000 Vehicles Seized For Lockdown Violations: गौतम बुद्द नगर में लाॅकडाउन उल्लंघन पर 2,000 वाहन जब्त

नोएडा पुलिस के अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील कर दिया गया है। प्रसाशन के सख्त निर्देश के बाद भी कई लोग सील तोड़ कर बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए लगातार करवाई कर रही है।

2000 Vehicles Seized For Lockdown Violations: गौतम बुद्द नगर में लाॅकडाउन उल्लंघन पर 2,000 वाहन जब्त

वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने भी लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक 1.6 लाख मामले दर्ज किये गए हैं जबकि 29,000 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक 11 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत राज्य में 1,61,821 मामले दर्ज किये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2000 vehicles penalised and 7 people arrested for lockdown violations in Gautam Budh Nagar. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X