नई कार या मोटरसाइकिल खरीद रहे तो हो जाए सावधान, सरकार ने नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

सरकार ने 2 मई से सभी तरह के वाहनों के लिए जारी होने वाले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर रोक लगा दिया है। इसक कारण 'वाहन' डेटाबेस के साथ हाई सेक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को नहीं जोड़ा जाना बताया जा रहा है।

सरकार ने नए कार व बाइक के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

यह कदम नेशन इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के निर्देशानुसार उठाये है। NIC ने ट्रांसपोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट पैन-इंडिया ऍप्लिकेशन 'वाहन' के एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है अर्थात अब किसी भी प्रकार के वाहन का RC जारी नहीं किया जा सकता है।

सरकार ने नए कार व बाइक के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

यह कदम 4 अप्रैल को नई दिल्ली में वाहन डेटाबेस को रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ जोड़े जाने को लेकर हुयी बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद उठायी गयी है। इस बैठक MVL, MoRTH, के अध्यक्षता में संपन्न हुई है।

सरकार ने नए कार व बाइक के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

नए निर्णय के अनुसार मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना को छोड़कर पुरे भारत के किसी भी राज्य में नयी गाड़ियों के लिए RC जारी नहीं किया जा सकता है। यह तीन राज्य 'वाहन' की जगह अपना अलग सॉफ्टवेयर प्रयोग में ला रहे है इसलिए RC जारी कर सकते है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

सरकार ने नए कार व बाइक के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

1 अप्रैल से सभी वाहनों में टेम्पर प्रूफ हाई रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया था। इस रोक की वजह से बहुत से लोगों के साथ साथ बड़ी कंपनियों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

सरकार ने नए कार व बाइक के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन की रोक की अवधि तक कोई टेम्पररी परमिट भी जारी नहीं किया जा सकता है क्योंकि NIC ने 'वाहन' डेटाबेस के एक्सेस को ही ब्लॉक कर रखा है। लोकल स्टार पर डीलरशिप स्टोर की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसे प्लेट नए वाहनों में लगवाएं।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

सरकार ने नए कार व बाइक के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

सरकार के इस कदम का मकसद देश भर के वाहनों में एक ही तरह के नंबरप्लेट को इस्तेमाल में लाना है। इससे चोरी या गम हुए वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा तथा चोरी पर लगाम लगाया जा सकेगा।

Source:thehindu

Most Read Articles

Hindi
English summary
Registration of all motor vehicles stopped. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 4, 2019, 11:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X