वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

वोल्वो अब नहीं करेगी डीजल इंजन कारों का निर्माण - इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ने के लिए लिया ऐसा निर्णय।

By Abhishek Dubey

वोल्वो ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ आगे बढ़ने के लिए एक बड़ा कदम लिया है। कंपनी अब डीजल इंजन कारों का निर्माण नहीं करेगी। कंपनी की जल्द लॉन्च होने वाली सिडैन कार वोल्वो S60 में भी डीजल इंजन का विकल्प नहीं होगा।

वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

यह भी पढ़ें..

  • टोयोटा यारिस रिव्यू
  • फोर्ड फ्रीस्टाइल रिव्यू
  • वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    वोल्वो अब बस माइल्ड पेट्रोल हाइब्रिड, प्लग-इन पेट्रोल हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें ही बनाएगी। इसी के साथ वोल्वो भारत में पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी अब कोई भी कार डीजल इंजन में उपलब्ध नहीं होगी।

    वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    वोल्वो ने वर्ष 2017 में ही एलान कर दिया गया था कि वो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ आगे बढ़ रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए उसने अपने डीजल कारों की प्रोडक्शन बंद कर दी है।

    वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    वोल्वो के प्रेसिडेंट और चीफ एक्सेकेटिव Hakan Samuelsson ने कहा कि "हमारा भविष्य इलेक्ट्रिक है और अब हम न्यू जनरेशन डीजल कारों का प्रोडक्शन नहीं करेंगे।"

    वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    वोल्वो S60 कंपनी की एक मिड-साइज स्पोर्ट्स सिडैन कार है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इस सिरिज में कंपनी की एक और कार S90 भी है। S60 सिरिज का छोटा वर्जन है।

    वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    इंजन की बात करें तो नई S60 मे 4-सिलेंडर ड्राइव-ई पेट्रोल और दो पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। तीसरी जनरेशन की S60 के प्रोडक्शन मॉडल को इस साल के आखिर तक दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2019 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

    वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    इस कार का प्रोडक्शन साउथ कैरोलिना, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में किया जाएगा। बता दें कि इस कार को पुरी दुनिया में बेचा जाना है, जिसकी शुरुआत शायद यूएस से ही की जाए।

    वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    भारत में यह तीन ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनमें S60, S60 क्रॉस कंट्री और S60 पोल्सटार शामिल है। इसके अलावा वोल्वो भारत में अपनी एक और कार XC40 भी लॉन्च करने वाला है। इसे जुलाई 2018 में लॉन्च किया जा सकता है।

    वोल्वो ने डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन किया बंद - इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा कदम

    भारत में लॉन्च होनेवाले वोल्वो के इस नए एसयूवी XC40 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मर्सिडीज बेंज-जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स 1 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo Cars Stops Development Of Diesel Engines — Opts For An All-Out Electrification Strategy. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 21, 2018, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X