सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

जकार्ता में चल रहे गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में सुजुकी ने अपनी बिल्कुल नई अर्टिगा स्पोर्ट कॉन्सेप्ट MPV को पेश किया है।

By Abhishek Dubey

जकार्ता में चल रहे गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में सुजुकी ने अपनी बिल्कुल नई अर्टिगा स्पोर्ट कॉन्सेप्ट MPV को पेश किया है। ये स्पोर्ट कॉन्सेप्ट अपकमिंग मारुति सुजुकी अर्टिगा MPV पर बेस्ड है, लेकिन इसके मुकाबले इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में ढ़ेरों अपडेट किये गए हैं।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

न्यू अर्टिगा स्पोर्ट कॉन्सेप्ट में कई कॉस्मेटिक अपेडट किये गए हैं। अपडेट के तौर पर इसमें स्मोक्ड हेडलैंप के साथ LED DRL, 16-इंच के अलॉय व्हील और ब्लैक्ड ग्रिल लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें अलग तरह के बॉडी किट, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी दिये गए हैं। साथ ही कार की परफॉरमेंस में बढ़ावा करने के लिए इसकी व्हीलबेस और सस्पेंशन में बदलाव किया गया है।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

न्यू अर्टिगा स्पोर्ट कॉन्सेप्ट के अन्य फीचर्स की बात करें तो कार के एक्सटीरियर पार्ट में कई जगह क्रोम एक्सेंट्स का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ORVMs लगे हैं।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

यह स्पोर्ट कॉन्सेप्ट एडिशन इंडोनेशिया में बिक रही लेटेस्ट जेनरेशन अर्टिगा MPV के टॉप-एन्ड वेरिएंट पर बेस्ड है। टॉप-एन्ड वेरिएंट पर बेस्ड होने के कारण स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट्स तथा एडिशनल फीचर्स शामिल किये गए हैं। हालांकि इसमें मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

इस लेटेस्ट जेनरेशन अर्टिगा में 1.5-लीटर, फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

भारत में आनेवाली न्यू अर्टिगा में भी यही 1.5-लीटर का इंजन दिया जा सकता है। साथ ही आपको बता दें कि अपकमिंग मारुति सियाज में भी यहि इंजन लगा होगा। 2018 मारुति सियाज को 20 अगस्त 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि न्यू 2018 मारुति अर्टिगा बाद में शायद दीवाली तक लॉन्च होगी।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

2018 मारुति अर्टिगा MPV को सुजुकी के नए HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी प्लैटफॉर्म पर मारुति की अन्य कारों जैसे कि मारुति स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस को भी तैयार किया गया है। नए प्लैटफॉर्म पर बने होने के कारण 2018 मारुति अर्टिगा पहले से ज्यादा हल्का है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी माइलेज भी पहले से बेहतर होगी।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

2018 मारुति अर्टिगा MPV में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए डुअल-फ्रंट एयरबैग, ABS+EBD, ISOFIX चील्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिए गए हैं।

सुजुकी अर्टिगा का स्पोर्ट एडिशन इंडोनेशिया में पेश: क्या भारत में होगी लॉन्च?

वैसे कंपनी ने अभी तक भारत में लॉन्च होनेवाली न्यू 2018 अर्टिगा के कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसे 6.5 से 7 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार, अपने सेगमेंट में मोस्ट पॉपुलर और सफल इनोवा क्रिस्टा से मुकाबला करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Ertiga Sport Concept Unveiled At GIIAS 2018: Will It Launch In India? Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 3, 2018, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X