भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

फॉक्सवैगन ग्रूप ने अब ये जानकारी सार्वजनिक कर दी है कि भारत में उसके 'India 2.0 Project' के डेवलपमेंट की जिम्मेदारी उसने अपनी सिस्टर कंपनी स्कोडा को दे दी है। स्कोडा को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।

By Abhishek Dubey

फॉक्सवैगन ग्रूप ने अब ये जानकारी सार्वजनिक कर दी है कि भारत में उसके 'India 2.0 Project' के डेवलपमेंट की जिम्मेदारी उसने अपनी सिस्टर कंपनी स्कोडा को दे दी है। स्कोडा को इसकी जानकारी भी दे दी गई है और वो इससे खुब उत्साहित है।

भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

'India 2.0 Project' के तहत स्कोडा को इंडिया-स्पेसिफिक MQB A0-IN सब-कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म के विकास की जिम्मेदारी संभालनी है और इस प्रोजेक्ट को आगे लेकर जाना है। बता दें कि फॉक्सवैगन ने ये पहले ही अनाउंस कर दिया है कि भारत के लिए बनने वाले उसकी अगली सभी कारें MQB प्लेटफॉर्म पर ही बनेंगी।

भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

स्कोडा ने भी लक्ष्य रखा है कि 2020 तक MQB प्लेटफॉर्म पर भारत में वह अपनी एसयूवी कार लॉन्च कर देगा। इस नई एसयूवी को हुडई क्रेटा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए डेवलप किया जा रहा है। जो नई एसयूवी बनाई जाएगी वो Vision X SUV कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी।

भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

Vision X SUV कॉन्सेप्ट को हाल ही में इंटरनेशनली शोकेस किया गया था। हालांकि कार के फीचर्स और स्टाइलिंग भारतीयों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किए जाएंगे। ये बिल्कुल इंडिया-स्पेसिफिक होगी।

भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

स्कोडा इन प्रोजेक्ट को विकसीत करने के लिए फॉक्सवैगन के चाकण प्लांट का उपयोग करने वाली है, जो कि महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। इस प्लांट में फिलहाल स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन एमियो, पोलो और वेंटो जैसी गाड़ियों का निर्माण किया जाता है।

भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

इस बात की जानकारी देते हुए स्कोडा के सीईओ Bernhard Maier ने कहा कि "फॉक्सवैगन ग्रुप ने हमें इस काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम सौंपा है और इस जिम्मेदारी के साथ ही वोक्सवैगन ग्रुप के प्रबंधन ने बता दिया है कि वो स्कोडा टीम की विशेषज्ञता पर कितना विश्वास करते हैं।"

भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

MQB प्लेटफॉर्म का उपयोग कर स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों कंपनियां अपनी कारें बनाएंगी। इस प्लेटफॉर्म में कई समानताएं हैं जो कि दोनों कंपनियों की कारों के लिए लाभदायक होंगी और इससे कारों की लागत मूल्य में भी कमी आएगी।

भारत में Volkswagen Group के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अब Skoda के पास

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda To Lead Model Development For Volkswagen Group In India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 23, 2018, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X