स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी फ्लैगशीप कार सुपर्ब के स्पोर्टियर वर्जन सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। बता दें कि स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन को 15 अक्टूबर 2018 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

नई स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन के नाम से ही पता चलता है कि इसे स्पोर्टी और परफॉरमेंस थीम पर बनाया गया है। इसमें आपको ढ़ेर सारे स्पोर्टी स्टाइलिंग और फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे की कार के कई हिस्सों में पुरा ब्लैक और कई में लाल कलर के पेंट का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार काफी बोल्ड और स्पोर्टी लगती है। पुरे कार में आपको क्रोम न के बराबर मिलेगा। साथ ही इसमें नया 19-इंच का अलॉय व्हील लगा है जिसे भी काले कलर की फिनिशिंग दी गई है।

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन के अंदर अलकतरा, एल्यूमिनियम और थोड़ा बहुत कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करके चीजों को बनाया गया है। इसके अलावा इंटीरियर में लाल कलर के एक्सेंट्स भी दिये गए हैं। बता दें कि कार के इंटीरियर में आपको सभी तरह के प्रीमियम फीचर्स देखनो को मिलेंगे।

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

कार का केबिन भी काफी स्पेसियस है। इसमें काफी कंफर्टेबल सीट लगे हैं जिनमें स्टीचिंग की गई है। इसके केबिन में बैठने के बाद आपको स्कोडा ऑक्टाविया आरएस की याद आ जाएगी, क्योंकि ये उसी तरह का है।

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

पहले खबर आई थी कि स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में नया 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड TSi पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जोक कि ऑक्टाविया आर में भी लगा है। लेकिन अब खबर है कि इसमें मौजूदा 1.8-लीटर TSi इंजन लगा होगा जो कि 180 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

वहीं स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन के डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर TDi इंजन लगा होगा जो कि 177 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ए 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। हालांकि बिल्कुल संभव है कि स्कोडा अपने इन दोनों ही इंजन को ट्यून करे ताकि इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाया जा सके।

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि इसे 30 लाख रुपए एक्स-शोरूम के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। ऑनलाइन के अलावा 50 हजार रुपए के एडवांस के सात आप इसे स्कोडा के डीलरशीप पर भी बुक कर सकते हैं।

*सभी तस्वीरें यूनाइटेड किंगडम में बिकनेवाली स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की हैं। भारत में आनेवाली स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में थोड़ा छोटा व्हील लगा होगा और इसमें इस्टेट वर्जन नहीं होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Superb Sportline Bookings Open — Czech Out The Sportier Iteration Of The Flagship Skoda Saloon. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 11, 2018, 16:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X