'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

By Abhishek Dubey

आज की तारीख में हुंडई वरना भारत में सबसे बेहतरीन सी-सेगमेंट सिडैन कारों में से एक है। इसे अगस्त 2017 में 7.99 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसके नेक्स्ट जनरेशन को हाल ही में 'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' का अवार्ड भी दिया गया था।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

हालांकि इस सेगमेंट में हुंडई वरना को होंडा सिटी, मारुति सियाज और नई लॉन्च हुई टोयोटा यारिस से कड़ी टक्कर मिल रही है। आइये जानते हैं इस कार की कुछ अहम खुबियां।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

न्यू हुंडई वरना: पावर और टॉर्क

नई हुंडई वरना तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर डीजल और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। नीचे सभी वेरिएंट का पावर आउटपुट दिया गया है।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स
Variants Power (bhp) Torque (Nm)
1.4-litre Petrol 99

132

1.6-litre Petrol 121

151

1.6-litre Diesel 126

260

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

न्यू हुंडई वरना: माइलेज और फ्यूल टैंक

नई हुंडई वरना में 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है। इसे ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज हासिल है। नीचे सभी वेरिएंट की माइलेज दी गई है।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स
Variants Mileage (km/l)
1.4-litre Petrol 17.4

1.6-litre Petrol 17.7

1.6-litre Diesel 24.8

* माइलेज आंकड़े इंजन और ड्राइविंग स्थितियों के संबंध में बदल सकते हैं.

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

न्यू हुंडई वरना: ग्राउंड क्लीयरेंस, ओवरऑल डाइमेंशन और टर्निंग रेडियस

हुंडई वरना की खासियत है कि इसे लो ड्राइव के हिसाब से डिजाइन किया गया है। हालांकि भारतीय सड़कों कि हालत से सब वाकिफ है इसलिए इस सिडैन का डाइमेंशन थोड़ा ऊपर ही रखा गया है।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

नई हुंडई वरना का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है, जो कि भारतीय सड़कों के गड्ढ़े झेलने के लिए पर्याप्त है। नीचे इसका ओवरऑल डाइमेंशन दिया गया है।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स
Dimensions Scale (mm)
Length 4440
Width

1729
Height 1475
Wheelbase 2600
'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

इस सिडैन का टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर का है।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

न्यू हुंडई वरना: टायर साइज और बूट स्पेस

हुंडई वरना के टॉप वेरिएंट में 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।हालांकि इसके बेस वेरिएंट में 15 इंच का स्टील व्हील दिया गया है।

Variants Tyre Size
1.4-litre Petrol 185/65 R15
1.6-litre Petrol 195/55 R16
1.6-litre Diesel 195/55 R16
'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

हुंडई वरना में 465 लीटर का काफी बड़ा बूट स्पेस दिया गया है जो कि एक छोटे परिवार के लिए पर्याप्त है।

'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स

न्यू हुंडई वरना कलर्स

नई हुंडई वरना कुल 7 कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें फैंटम ब्लैक, डार्क ग्रे, ब्राउन, रेड, स्लीक सिल्वर, फ्लेम ऑरेंज और वाइट कलर शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Next Gen Verna: Top Things To Know About One Of The Best Sedans In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X