लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

By Abhishek Dubey

टोयोटा यारिस को अगले महिने लॉन्च किया जाना है। हमने आपको इसकी बुकिंग डिटेल्स और फीचर्स की जानकारी पहले ही दी थी। इसे 18 मई 2018 को लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने अब इसके कीमतों की घोषणा भी कर दी है।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा यारिस के साथ ही कंपनी ने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपना डेब्यू करा लिया है। 2018 Toyota Yaris को हाल ही में सपन्न हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। डीलरशीप पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। देश के किसी भी डीलरशीप पर 50,000 रुपए के एडवांस के साथ इसे बुक किया जा सकता है।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा यारिस कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी - J, G, V और VX. नीचे टोयोटा यारिस की सभी वेरिएंट्स की कीमतें दी गई है।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा यारिस वेरिएंट्स और कीमतें

Variant MT CVT
J ₹ 8,75,000 ₹ 9,95,000
G ₹ 10,56,000 ₹ 11,76,000
V ₹ 11,70,000 ₹ 12,90,000
VX ₹ 12,85,000 ₹ 14,07,000
लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा यारिस को तमाम डीलरशीप पर देखा जा सकता है। कंपनी ने डीलरशीप पर इसकी डिलेवरी करनी शुरू कर दी है। कल से ये कार टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी। एक खास बात बता दें कुछ ग्राहकों को लॉन्च के दिन ही डीलरशीप पर इसकी चाभी भी मिल जाएगी।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा यारिस में कंपनी ने डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया है। इस कमी को पूरा करने के लिए कंपनी ने इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को शामिल किया है और उम्मीद है कि टोयोटा कि अन्य कारों की तरह ही यह कार भी शानदार होगी।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा यारिस में 1.5-लीटर का डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगा है जो 107bhp की पावर और 140Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्टेप सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

फीचर्स कि बात करें तो टोयोटा यारिस में एंगुलर हेडलाइट, फॉग लैम्प्स, स्कल्पटेड बूट लीड के साथ ही इसमें बढियां टेल लाइट्स लगाई गई है। यारिस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें छोटा टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रूफ माउंटेड एयर वेंट्स, पॉवर ड्राईवर सिट्स और व्हील डिस्क ब्रेक लगे हैं।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा यारिस में पैसेंजर की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7 ऐयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रिवर्स कैमेरा दिया गया है।

लॉन्च से पहले टोयोटा यारिस की कीमतों का खुलासा; होंडा सिटी और मारुति की सियाज को देगी कड़ी टक्कर

भारत में इसके प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वर्ना से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #toyota
English summary
Toyota Yaris prices reveal before launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X