दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

By Abhishek Dubey

नई मारुति सियाज फेसलिफ्ट को अगस्त 2018 में लॉन्च किया जाना है। खबर है कि कंपनी इस फेसलिफ्ट वर्जन को मौजूदा के मुकाबले बड़ा पेट्रोल इंजन दे सकती है।

दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग मारुति सियाज फेसलिफ्ट 2018 में बिल्कुल नया K15B, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन मौजूदा के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करेगा। अनुमान है कि यह इंज 103.2 बीएचपी की पार और 138.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा।

दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

वर्तमान सियाज की बात करें तो इसमें 1.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 91.2 बीएचपी का पावर और 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर दिया गया है।

दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

इसमें 1.3-लीटर का एक डीजल हाइब्रिड इंजन भी उपलब्ध है। यह इंजन 88.5 बीएचपी का पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

मारुति जल्द ही अपनी अर्टिगा का नया वर्जन लॉन्च करनेवाली है। इस नई अर्टिगा को इंडोनेशिया में हुए इंटरनेशनल मोटर शो 2018 में पेश किया गया था। खबर है कि इसे भी 1.5-लीटर K-सीरीज का नया इंजन दिया जाएगा।

दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

2018 मारुति सियाज को कुछ अपडेट्स और नई स्टाइलिंग के साथ उतारा जाएगा। इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। अनुमान है कि टॉप एन्ड वेरिएंट में सनरूफ भी दिया जा सकता है।

दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

भारत में मारुति सियाज के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा सिटी और हुंडई की वर्ना स होगा।

दमदार होगी नई मारुति सियाज 2018 - होंडा सिटी को दे सकती है कड़ी टक्कर

बता दें कि मारुति सियाज को सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था। फीचर्स और स्टाइल के मामले में ये कार हमेशा अव्वल रही है लेकिन पावर के मोर्चे पर अपने प्रतिद्वंदीयों से थोड़ा पीछे रह जाती थी। अब अधिक पावरफुल इंजन आ जाने स निश्चीत ही इसके प्रदर्शन में सुधार आएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Ciaz Facelift To Get A Larger 1.5-Litre Engine — With Increased Power Output. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 27, 2018, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X