2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलासा

By Abhishek Dubey

जर्मन ऑटोमेकर ऑडी ने अपनी 2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट के नए वर्जन का खुलासा कर दिया है। इस नई 2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट को नए स्पोर्टी एक्सटीरियर डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कई अपडेट किए गए हैं, जैसे की इसमें आपको कई किट और एक्सेसरीज का विकल्प मिलता है। थर्ड जनरेशन TT फेसलिफ्ट के इंजन में भी बड़ा अपडेट किया गया है।

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलास

ऑडी TT फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल-फ्रेम ग्रिल, बड़ा साइड एयर डैम दिया गया है। साथ ही इसमें साइड और रियर प्रोफाइल में हॉरिजोंटल लाइन दिया गया है जो कि अंत में एक दुसरे से आकर मिलते हैं। इस लाइन के कारण कार का एक्सटीरियर काफी एलिगेंट नजर आता है। साथ ही इसके S लाइन पैकेज में फ्रंट स्प्लिटर, वर्टिकल एयर इनलेट्स, टाइटेनियम ब्लैक ग्रिल और साइड सिल्स मिलते हैं।

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलास

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट में LED मैट्रिक्स हेडलाइट भी मिलता है लेकिन इसे ऑप्शनल रखा गया है। 2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें 18, 19 और 20-इंच के अलॉय व्हील का भी विकल्प दिया गया है।

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलास

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट में वर्तमान मॉडल के मुकाबले कई स्टैंडर्ड किट मिलते हैं। इसमें ऑडी का सिलेक्ट ड्राइव डाइनेमिक हैंडलिंग, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रेन और लाइट सेंसर, हीटेड ORVMs और इल्यूमिनिटेड USB पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी जिये जाएंगे।

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलास

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट कुल तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा: 2-लीटर 40 TFSI, 2-लीटर 45 TFSI और 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। 40 TFSI यूनिट कुल अधिकतम 194 बीएचपी, 45 TFSI यूनिट कुल अधिकतम 245 बीएचपी और टर्बो-पेट्रोल इंजन अधिकतम 302 बीएचपी का पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है।

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलास

ट्रांसमिशन के लिए 2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट के इन इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, फोर-लिंक रियर सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन कंट्रोल और व्हील-सिलेक्टिव टॉर्क कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं। जो रोड के कॉर्नर ईत्यादि में कार को टर्न या मूव करने में मदद करते हैं।

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलास

फेसलिफ्ट मॉडल के अलावा ऑडी इसका स्पेशल TT 20 एडिशन भी लॉन्च करेगी, क्योंकि इसी वर्ष इस कार को लॉन्च किये 20 साल पूरे हो जाएंगे। TT 20 लिमिटेड एडिशन ओरिजनल TT कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी जिसे सबसे पहली बार 1995 में लॉन्च किया गया था। इस स्पेशल TT 20 एडिशन में 45 TFSI इंजन लगा होगा।

2018 ऑडी TT फेसलिफ्ट की डिटेल्स का खुलास

इसे भी पढ़ें...

  1. जगुआर XE 20d रिव्यू
  2. 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू - लग्जरी, सेफ्टी और परफॉरमेंस का शानदार नमूना
  3. लेक्सस ES 300h
  4. फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
2018 Audi TT Facelift Revealed. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X