महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार - टोयोटा इनोवा को मिल रही है कड़ी टक्कर

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी मराजो MPV को लॉन्च किया था। अब महिंद्रा ने एलान किया है कि लॉन्च के महज महिने भर के भीतर ही महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार चली गई है। बता दें कि महिंद्रा ने इस एमपीवी का टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से कड़ा मुकाबला है और इसकी शुरुआत तो काफी अच्छी रही है पर इनोवा अभी भी इससे बहुत आगे है, लेकिन आनेवाले समय में ये देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा मराजो कैसा परफॉर्म करती है।

महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार - टोयोटा इनोवा को मिल रही है कड़ी टक्कर

महिंद्रा मराजो की सबसे खास बात है कि इसकी डिजाइन एक शार्क जैसी है, जो लोगों में काफी आकर्षण पैदा करती है। महिंद्रा मराजो को कुल चाल वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें M2, M4, M6 और M8 शामिल है। बेस वेरिएंट M2 की कीमत शुरू होती है 9.99 लाख से जो टॉप-एन्ड वेरिएंट के लिए 13.90 लाख रुपए तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम की हैं।

महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार - टोयोटा इनोवा को मिल रही है कड़ी टक्कर

महिंद्रा मराजो में बिल्कुल नया 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि अगले पहियों में पावर सप्लाई करता है। महिंद्रा मराजो को प्रामाणत तौर पर 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। बता देंक महिंद्रा मराजो को पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा जाएगा।

महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार - टोयोटा इनोवा को मिल रही है कड़ी टक्कर

महिंद्रा मराजो की डिजाइन शार्क से प्रभावित है। इसके फ्रंट में फ्रंट ग्रील लगाया गया है जिसकी डिजाइन शार्क के दांत जैसी लगती है। इसके अलावा फ्रंट में LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, आक्रामक बंपर ईत्यादि भी लगाए गए हैं जो इसकी शोभा बढ़ाते हैं। फॉग लैंप में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। महिंद्रा मराजो में 17-इंच का अलॉय व्हील लगाया गया है जो कि काफी स्पोर्टी लगता है। साथ ही इसमें टर्न सिग्नल के साथ इंटीग्रेटेड ORVMs भी लगा है। बात करें कार के पीछे के हिस्से की तो इसमें शार्क LED टेल लाइट, हाई स्टॉप लैंप और स्पोर्टी बंपर दिये गए हैं।

महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार - टोयोटा इनोवा को मिल रही है कड़ी टक्कर

महिंद्रा मराजो का इंटीरियर काफी शानदार है और डिसेंट लगता है। इसे डुअल-टोन थीम पर बनाया गया है। डैशबोर्ड में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। वहीं इसके सीट और डोर ट्रिम में बैज कलर की फिनिशिंग दी गई है। कुल मिलाकर इसमें ज्यादा प्रयोग करने की कोशिश नहीं की गई है। इसे सिंपल और डिसेंट रखा गया है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रूफ में AC वेंट्स (जो की सराउंड कुलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है) लगे हैं। केबिन में भी डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर लगा है जो कि MID यूनिट के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें आपको थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एयरक्राफ्ट-स्टाइल हैंडल ब्रेक लीवर लगाए गए हैं।

महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार - टोयोटा इनोवा को मिल रही है कड़ी टक्कर

महिंद्रा मरोजा 7 और 8 सीटींग अरेंजमेंट के साथ आएगी। महिंद्रा मराजो के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी दिये गए हैं। महिंद्रा मराजो में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, सभी चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और इम्पैक्ट सेंसेटीव डोर लॉक स्टैंडर्ड के तौर पर दिये गए हैं। इसके अलावा टॉप-स्पेक M6 और M8 में विशेष तौर पर रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमेरा, कॉर्नरिंग लैंप और सेगमेंट फर्स्ट एमरजेंसी कॉल की सुविधा गी गई है।

महिंद्रा मराजो की बुकिंग 10,000 के पार - टोयोटा इनोवा को मिल रही है कड़ी टक्कर

महिंद्रा मराजो कुल 6 कलर में उपलब्ध होगा जिसमें मरुन, सिल्वर, एक्वा मरिन, ओसियन ब्लैक, पर्पल और वाइट कलर शामिल है। भारत में महिंद्र मराजो के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टाटा हेक्सा और अपकमिंग मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट से होगा। महिंद्रा मारजो के बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे इसका पूरा रिव्यू पढ़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Marazzo Receives 10,000 Bookings Within A Month — Waiting Period Now Six Weeks. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 20, 2018, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X