बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

By Abhishek Dubey

हुंडई वरना को भारत में अभी पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। अब खबर आई है कि इस साउथ कोरियन कंपनी ने हुंडई वरना के नए फेसलिफ्ट वर्जन पर काम करना भी शुरू कर दिया है। हुंडई वरना फेसलिफ्ट को भारत में 2020 तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।

बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

हुंडई वरना को नए डिजाइन पर बनाया जा सकता है या इसके डिजाइन को अपडेट किया जाएगा। वरना फेसलिफ्ट में अपडेटेड ग्रिल, बंपर और पुरे बॉडी वर्क में कई बदलाव देखनो को मिलेंगे। ये एक बिल्कुल नई कार होगी, जिसमें नया बोनट, बूट लिड और फेंडर ईत्यादि दिया जाएगा। साथ ही इस सिडैन के इंटीरियर को भी पुरी तरह से अपडेट किया जाएगा।

बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

हुंडई वरना फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें न्यू नेक्स्ट जेनरेशन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा, जो कि एडवांस कनेक्टिविटी फंक्शन्स से लैस होगा। बता दें कि इसी एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम को हुंडई अपनी अपकमिंग SUV में भी देने वाली है। इस न्यू SUV को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

हुंडई वरना फेसलिफ्ट के सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो इसमें नया इंजन लगाया जाएगा। हुंडई वरना फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान हुंडई वरना में 1.6-लीटर डीजल इंजन लगा है। वरना फेसलिफ्ट का ये नया इंजन BS-VI उत्सर्जन नियमों के हिसाब से बना होगा। बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से देश में नया उत्सर्जन नियम लागू हो जाएगा, जिसके तहत भारत की सड़कों पर सिर्फ BS-VI इंजन ही रोड-लीगल होंगे।

बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

हुंडई वरना फेसलिफ्ट में आने वाला 1.5 लीटर का नया इंजन ज्यादा रिफाइंड होगा और साथ ही इसकी माइलेज क्षमता में भी बदलाव देखनो को मिलेगा। हालांकि उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए इसके पावर आउटपूट कम होगा। 1.5 लीटर का यह नया डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि मौजूदा 1.6 लीटर का इंजन 128 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

हुंडई वरना फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन को भी अपडेट किया जा सकता है। हुंडई वरना फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर का ही पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा, जो कि 1.6-लीटर यूनिट को रिप्लेस करेगा। इस नए इंजन को हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा, ताकि यह नए उत्सर्जन नियमों पर खरा उतर सके। हालांकि इसके पावर आउटपुट की कोई डिटेल्स अभी तक बाहर नहीं आई है।

बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

बता दें कि मारुति सुजुकी के बाद भारत में हुंडई ही सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। देश में इसकी कई कारें बेहद सफल रही हैं। अब कंपनी अपनी हुंडई वरना सिडैन कार को अपडेट करने का प्लान बना रही है जो उसके लिए एक गेम चेंजिंग प्रोडक्ट हो सकता है। वैसे मौजूदा हुंडई वरना भी भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन भारत में इसके कई प्रतिद्वंदी हैं जिनसे ये काफी पीछे है।

बिल्कुल नए इंजन के साथ लॉन्च होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट

इसे भी पढ़ें...

  1. मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
  2. हुंडई की अगली फ्लैगशीप एसयूवी ग्रैंडमास्टर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
  3. लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स
  4. कन्फर्म: हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत में होगी लॉन्च
  5. Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई
Source: Autocarindia

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Verna Facelift Launch Details Revealed — To Get New Petrol And Diesel Engines. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 2, 2018, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X