अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

By Abhishek Dubey

होंडा ने भारत में अपने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है। होंडा के लगभग सभी कारों में दस हजार से लेकर पैंतीस हजार तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़ी हुई कीमतें 1 अगस्त 2018 से लागू होंगी।

अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

होंडी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कई कारण दिए हैं। कंपनी का कहना है कि कस्टम ड्यूटी, निर्माण लागत और माल एक जगर से दुसरी जगह ले लाने में बढ़ने वाले खर्चे के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। हालांकि ये मामूली बढ़ोतरी होगी। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई होंडा अमेज की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसके बारे में तो कंपनी ने पहले ही बताया था कि होंडा अमेज की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ा दी जाएंगी। क्योंकि होंडा ने अमेज को शुरुआत में इंट्रोडक्टरी अर्थात विशेष कीमत पर उतारा था।

अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

हाल ही में अर्थात पुछले महिने जून में ही होंडा ने अपने पोर्टफोलियो की सभी कारों कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की है और अब कंपनी 1 अगस्त 2018 से कीमतें फिर बढ़ाने जा रही है। इससे होंडा के नए ग्राहकों पर तो इसका कुछ न कुछ तो असर पड़ेगा ही। उन्हें कुछ पैसे एक्स्ट्रा चुकाने पड़ेंगे।

अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

होंडा भारत में काफी पॉपुलर है और उसके पोर्टफोलियो में कई बेहतरीन कारें हैं जो भारतीय बाजार में कफी सफल रही हैं। इनमें होंडा ब्रियो और जैझ हैचबैक, सिटी और एकॉर्ड हाइब्रिड सिडैन, WR-V कॉम्पैक्ट एसयूवी, BR-V क्रॉसओवर और CR-V एसयूवी शामिल है। इनके कीमतों की शुरुआत 4.73 लाख से होती है जो 43.21 लाख रुपए (एक्स शोरम, दिल्ली) तक जाती है।

अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

हाल ही में होडां ने अमेज को लॉन्च किया है और आनेवाले समय में कंपनी दो और नए प्रोडक्ड बाजर में उतारने वाली है। ये दो नए प्रोडक्ट नई CR-V और सिविक सिडैन हैं। होंडा आनेवाले समय में अपना मार्केट शेयर डबल करना चाहता है। इसके लिए वो बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है और नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

होंडा कार्स इंडिया के सिनियर वॉइस प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने कीतमों की बढ़ोतरी को लेकर बयान दिया है कि "इनपुट लागत पर बढ़ते दबाव के कारण, पिछले कुछ महीनों और उच्च माल ढुलाई दरों में कस्टम ड्यूटी वृद्धि का असर, हमें अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बढ़ी हुई कीमत 1 अगस्त 2018 से प्रभावी होगी।"

अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

बता दें कि इससे पहले कई लग्जरी कार मेकर जैसे की ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और जगूआर लैंड रोवर ने भी भढ़ते कस्टम ड्यूटी के कारण ही अप्रैल 2018 में कीमतों में वृद्धि की थी। साथ ही हम अनुमान लगा सकते हैं कि आनेवाले समय में अन्य ऑटोमेकर भी कीमतें बढ़ा सकती हैं।

अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी

यह भी पढ़ें...

  1. जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी
  2. कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर-वी, कौन है सबसे बेहतर
  3. Honda Activa 5G रिव्यू: आधुनिक तकनीकी से लैस बेहतरीन स्कूटर
  4. होंडा की सबसे महंगी बाइक 2018 Gold Wing की डिलेवरी हुई शुरू - जानें क्या खास है 26.85 लाख की बाइक मे
  5. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda City, Amaze, Jazz, WR-V Prices To Be Increased From August 2018. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 10, 2018, 15:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X