BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

BMW ने इसी वर्ष फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में 630i GT का पेट्रोल इंजन लॉन्च किया था। लेकिन तब इसका एक ही वेरिएंट 'स्पोर्ट लाइन' उतारा गया था।

By Abhishek Dubey

BMW ने इसी वर्ष फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में 630i GT का पेट्रोल इंजन लॉन्च किया था। लेकिन तब इसका एक ही वेरिएंट 'स्पोर्ट लाइन' उतारा गया था। अब कंपनी ने इसमें और एक वेरिएंट जोड़ा है जिसे 'लग्जरी लाइन' नाम दिया गया है। BMW 630i GT Luxury Linek को 61.80 लाख रुपए (एक्स शोरूम, भारत) की कीमत के साथ उतारा गया है।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

बता दें कि अभि कुछ दिन पहले BMW 630i GT का डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया था। BMW 630i GT डीजल को दो वेरिएंट में उतारा गया था। जिसमें एक लग्जरी लाइन और दुसरा M-स्पोर्ट था।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

BMW 630i GT लग्जरी लाइन पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी जुलाई से बेचना चालू कर देगी। अभी इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

BMW 630i GT लग्जरी लाइन पेट्रोल वेरिएंट में एक बड़ा बोनट दिया गया है जो इसे ज्यादा बोल्ड बनाता है। इसके एक्सटीरियर में काफी क्रोम वर्क किया गया है और साथ ही इसमें एक एक्टिव रियर स्पॉइलर भी दिया गया है।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

BMW 630i GT लग्जरी लाइन पेट्रोल वेरिएंट के इंटीरियर में तो आपको एक लाउंज की फिलिंग आएगी। ये बेहद ही शानदार और लग्जीरियस है। इसमें नॉइस इंसुलेशन, टू-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कंफर्ट कुशन हेडरेस्ट और रियर विंडो के लिए इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ब्लाइंडफोल्ड्स दिए गए हैं।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

पिछले पेट्रोल वेरिएंट से BMW 630i GT लग्जरी लाइन को जो अलग करता है वो है इसमें फाइन-वुड का इस्तेमाल। इसकी वजह से ये BMW 630i GT लग्जरी लाइन पेट्रोल वेरिएंट और भी प्रीमियम लगता है।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

BMW 5-Series GT के अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, रियर सीटर एंटरटेनमेंट विद् 10.2-इंच कलर स्क्रीन, BMW नेविगेशन, BMW कनेक्टेड ड्राइव और हर्मन के ऑडियो सिस्टम मिलेंगे।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर BMW 5-Series GT में पार्किंग असिस्ट, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, सराउंड व्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कार का सराउंड व्यू और ट्रैफिक का 3डी इमेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

इसके अतिरिक्त BMW 5-Series GT में छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डाइनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रन-फ्लैट टायर, क्रैश सेंसर, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

BMW 5-Series GT में ट्विनपावर टर्बो 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

कार का एक्सीलेरेशन भी कमाल का है। कंपनी का दावा है कि BMW 5-Series GT को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 6.3 सेकंड का समय लगता है।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

भारत में BMW 5-Series GT के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से Mercedes-Benz E-Class से होगा।

BMW 630i GT का Luxury Line भारत में लॉन्च - जानें कीमत

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW 630i GT Luxury Line launched In India; Priced At Rs 61.80 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 23, 2018, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X