आपको पता भी नहीं चलेगा और गलत पार्किंग पर कट जाएगा 500 का जुर्माना, जानिए कैसे?

पार्किंग के नियम तोड़ कर गलत जगह पर अपनी कार खड़ी करने पर उसके आधार पर संबंधित वाहन मालिक पर लगाए जाने वाले 500 रुपये के जुर्माने का 10 प्रतिशत इनाम संबंधित फोटो भेजने वाले व्यक्ति को मिल सकता है।

By Deepak Pandey

अगर आप कहीं भी अपनी कार खड़ी करने के आदि हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि अब आपको अंदाजा भी नहीं होगा और आपका चालान कट जाएगा और यह होगा आपकी कार की फोटो के जरिए।

Photograph of the wrong parking

दरअसल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागरिकों से कहा कि अगर कोई पार्किंग के नियम तोड़ कर गलत जगह पर अपनी कार खड़ी करता है तो उसकी तस्वीर खींचकर संबंधित अधिकारियों या प्राधिकरणों को भेजें। उसके आधार पर संबंधित वाहन मालिक पर लगाए जाने वाले 500 रुपये के जुर्माने का 10 प्रतिशत इनाम संबंधित फोटो भेजने वाले व्यक्ति को मिल सकता है।

गडकरी ने कहा कि अपने मंत्रालय के बाहर पार्किंग स्थल नहीं होने को लेकर उन्हें खुद 'शर्म' महसूस होती है, जिसके कारण राजदूतों और बड़े लोगों को वहां सड़क पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है और संसद का रास्ता बाधित होता है।

Photograph of the wrong parking

नितिन गडकरी ने कहा कि अपने मंत्रालय के बाहर पार्किंग स्थल नहीं है। इसके कारण उन्हें खुद शर्म महसूस होती है। इसी वजह से राजदूतों और बड़े लोगों को वहां सड़क पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है और संसद का रास्ता बाधित होता है।

Recommended Video

महिन्द्रा केयूवी 100 एनएक्सटी भारत में हुई लॉन्च | Mahindra KUV 100 NXT Launched - Hindi DriveSpark

उन्होंने कहा कि मैं मोटर वाहन अधिनियम में एक नया प्रावधान जोड़ने जा रहा हूं। इसके तहत सड़क पर कोई भी गाड़ी खड़ी हो, तो सिर्फ मोबाइल से उसकी फोटो खींचकर संबंधित विभाग या पुलिस को भेजनी होगी।

Photograph of the wrong parking

Drivespark की राय
यह नया नियम कितना कारगर होगा फिलहाल यह तो वक्त बताएगा लेकिन अगर इस तरह की कवायदों से कोई बात बनती है तो इसके लिए लोगों को सहयोग करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Transport Minister Nitin Gadkari on Monday asked citizens to click picture of wrongly parked cars and send to authorities. And to encourage people, Gadkari also announced that the person who will send the pictures will be rewarded a 10 per cent share from Rs 500 fine imposed on the owner of the vehicle in question.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X