इस महीने भारत में लाॅन्च होने वाली हैं ये 3 बाइक्स, ई-वाहनों की होगी एन्ट्री, जानें डिटेल्स

Upcoming Two Wheelers February 2023: नए साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय बाजार में कई नए बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। जनवरी 2023 में रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 और हीरो जूम जैसे टू-व्हीलर्स लॉन्च हो चुके हैं। वहीं फरवरी में कुछ और नए मॉडलों की बाजार में एंट्री हो सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं अपकमिंग दोपहिया वाहनों के बारे में जिन्हें फरवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

मैटर ड्राईव 1.0

ई-वाहन स्टार्टअप मैटर ईवी (Matter EV) भारत में अपनी पहली ई-बाइक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में मैटर ड्राईव 1.0 (Matter Drive 1.0) ई-बाइक का खुलासा किया था। इस बाइक की तकनीक और फीचर्स को देखें तो यह मौजूदा समय में भारत में बिकने वाली किसी भी ई-बाइक से ज्यादा आधुनिक होगी। कंपनी इस बाइक में लिक्विड कूल्ड मोटर और बैटरी का इस्तेमाल कर रही है। साथ ही इस ई-बाइक में एक पेट्रोल बाइक की तरह गियर भी दिया जा रहा है।

मैटर ड्राईव 1.0

वेरिएंट और मॉडल के अनुसार मैटर ई-बाइक की रेंज 125-130 किमी होने का अनुमान है। मैटर ई-बाइक किसी भी 150 सीसी पेट्रोल बाइक को टक्कर दे सकती है। कंपनी ने इसे काफी मस्कुलर डिजाइन दिया है। बाजार में मैटर ई-बाइक को 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद मैटर ई-बाइक का मुकाबला टॉर्क क्रैटोस प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक से होगा।

यामाहा एमटी-15 V2 (बीएस-6 फेज-2)

अप्रैल 2023 से देश में बीएस-6 उत्सर्जन नियम का दूसरा चरण (Phase-2) लागू हो जाएगा। ऐसे में यामाहा अपनी पॉपुलर नेकेड बाइक एमटी-15 (Yamaha MT-15) के V2 वर्जन को अपडेट कर रही है। नई एमटी-15 V2 में नया इंजन दिया जाएगा जो नए उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करेगा। नई एमटी-15 V2 बाइक के इस साल फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है।

यामाहा एमटी-15 V2

रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस साल रिवर इलेक्ट्रिक (River Electric) भारतीय ई-वाहन बाजार में कदम रखेगी। कंपनी भारत में अपनी शुरुआत एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के लॉन्च के साथ करेगी। कंपनी तकरीबन 2 साल से अपनी ई-स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है और इसे कई बार सड़कों पर देखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक 'मल्टी यूटिलिटी' इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जो 100 से 180 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल चार सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming two wheelers february 2023 indian market details
Story first published: Wednesday, February 1, 2023, 11:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X