Just In
- 45 min ago
इलेक्ट्रिक वाहनों की चल रही है जबरदस्त बिक्री, 6 साल में बिक गए 20 लाख ई-वाहन, इन कंपनियों का है दबदबा
- 1 hr ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 3 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 16 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
Don't Miss!
- News
Indore: बारात में DJ बुलाने वाले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक जाम होने पर भरना पड़ा 4 हजार का जुर्माना
- Movies
Rakhi Sawant का पति आदिल खान को लेकर बड़ा खुलासा- लड़की का मुझे फोन आया और उसने बोला...
- Technology
AMD Ryzen R3 7320 के साथ Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च,जाने कीमत
- Finance
UP Government Scheme : 2 बेटियों में से 1 की फीस भरेगी सरकार, उठाएं फायदा
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
केवल 2 घंटे में पूरी बिक गई ये नई इलेक्ट्रिक बाइक, मिलती है गजब की पाॅवर और परफाॅर्मेंस
बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट एफ77 (Ultraviolette F77) के सभी 77 लिमिटेड एडिशन यूनिट्स को बेच लिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को स्टैंडर्ड और लिमिटेड एडिशन वर्जन में लॉन्च किया है।
कंपनी ने बुकिंग शुरू करने के केवल 2 घंटे के भीतर ही लिमिटेड एडिशन के सभी 77 यूनिट्स की बिक्री कर ली। बता दें कि अल्ट्रावॉयलेट एफ77 का लिमिटेड एडिशन वर्जन स्टैंडर्ड मॉडल से अलग डिजाइन और अधिक पॉवर के साथ आता है। इसकी कीमत भी स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक रखी गई है।

बात करें अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की तो, इसे तीन वेरिएंट- स्टैंडड, रेकॉन और लिमिटेड एडिशन में लाया गया है। तीनों वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:
F77 स्टैंडड: 3.80 लाख रुपये
F77 रेकॉन: 4.55 लाख रुपये
F77 लिमिटेड एडिशन: 5.50 लाख रुपये
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 27 kW (36.2 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जबकि रेकॉन और लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में क्रमशः 29 kW (38.9 bhp) और 30.2 kW (40.5 bhp) के इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। वेरिएंट के अनुसार यह बाइक क्रमशः 7.1 kWh, 10.3 kWh और 10.3 kWh की बैटरी पैक से लैस है।
कंपनी के दावे के अनुसार, फुल चार्ज पर F77 स्टैंडड 206 किमी, F77 रेकॉन 307 किमी और F77 लिमिटेड एडिशन 307 किमी की रेंज की पेशकश करेगी। तीनों बाइक्स में फिक्स्ड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे बाइक से निकाल कर चार्ज नहीं जा सकता। तीनों बाइक्स की टॉप स्पीड 147 किमी/घंटा है।
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 लिमिटेड एडिशन का पॉवर आउटपुट भी काफी दमदार है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 40.2 बीएचपी पॉवर और 100 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। इसे 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में में केवल 2.8 सेकेंड का समय लगता है। बाइक में तीन राइड मोड- ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक दिए गए हैं। कंपनी एफ77 की बैटरी पर 8 साल/ 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

बाइक को नार्मल एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगता है। वहीं फास्ट चार्जर से यह एक घंटे के चार्ज में 35 किमी तक चलने के लिए चार्ज हो जाती है। इसमें बूस्ट चार्जर ऑप्शन भी दिया गया है जिससे बाइक को केवल 1.5 घंटे में 75 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है।