Just In
- 5 hrs ago
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पीछे भाग रहे लोग, 5 दिनों में ही हो गई बंपर बुकिंग
- 9 hrs ago
हीरो ने लॉन्च की जूम स्कूटर; अब जहां घुमाएंगे हैंडल वहां पहुंचेगी लाइट; जानें कीमत
- 10 hrs ago
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का सीएनजी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेगी जबरदस्त माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स
- 12 hrs ago
पहले ग्राहक को डिलीवर हुई टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस, डिमांड इतनी कि वेटिंग पीरियड हुआ 1 साल के पार
Don't Miss!
- News
बजट सत्र में AAP ने की हिंडनबर्ग मुद्दे पर चर्चा की मांग, सर्वदलीय बैठक में संजय सिंह ने कही ये बात
- Education
IBPS PO इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें
- Movies
Shahrukh Khan मीडिया से हुए मुखातिब, Pathaan पर विवाद से रिलीज तक, दिया हर सवाल का जवाब
- Finance
Special FD : 400 दिन पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, चेक करें डिटेल
- Travel
Delhi-Mumbai Expressway: भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, मिलेंगी ये सुविधाएं...
- Lifestyle
लॉन्ग टॉप से लेकर कुर्ती में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो इस तरह कैरी करें लेगिंग
- Technology
Xiaomi 11T और Poco F4 को Android 13-बेस्ड MIUI 14 OS अपडेट मिला
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक 24 नवंबर को होगी लाॅन्च, 150 किमी/घंटा की होगी रफ्तार, बुकिंग हुई शुरू
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता अल्ट्रावायलेट अपनी पहली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक एफ77 (Ultraviolette F77) को 24 नवंबर, 2022 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस बाइक को पहले बेंगलुरु में उपलब्ध करेगी जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस परफॉर्मेंस बाइक को अमेरिका और यूरोप के बाजारों में भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी के अनुसार एफ77 ई-बाइक को पांच साल के रिसर्च और कठोर परीक्षण के बाद तैयार किया गया है। कंपनी को अबतक 190 देशों से इस बाइक के लिए 70,000 से ज्यादा प्री-लॉन्च बुकिंग मिल चुकी है। एफ77 को तीन वेरिएंट - एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में पेश किया जाएगा।

कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बैंगलोर में स्थित अपनी निर्माण सुविधा में F77 का परीक्षण शुरू किया है। इन-हाउस बैटरी तकनीक द्वारा संचालित, F77 एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। यह केवल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। फुल चार्ज पर इसे 130-150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बाइक में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 33.5 बीएचपी पॉवर और 90 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

इस बाइक के साथ कंपनी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दे रही है। फास्ट चार्जर से एफ77 को केवल 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं 100 प्रतिशत चार्ज होने में इसे 50 मिनट का समय लगता है। नार्मल चार्जर से यह बाइक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

अल्ट्रावायलेट एफ77 की कुछ तकनीकी खूबियों की बात करें तो इस बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इंजन के जगह पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। बाइक में आगे इनवर्टेड कार्ट्रिज सस्पेंशन लगाए गए हैं जबकि पीछे एडजस्ट होने वाला मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में आगे 320 एमएम और पीछे 230 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय-व्हील्स के साथ आगे 110/70 जबकि पीछे 150/60 के टायर लगाए गए हैं। यह बाइक पहली झलक में ही काफी मॉडर्न और भविष्य से प्रेरित लगती है। बाइक को देख कर लगता है कि इसका डिजाइन एयरप्लेन से प्रेरित है।

इसके अतिरिक्त, यह ड्यूल-चैनल ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स से भरपूर है। पिछले एक साल में, अल्ट्रावियोलेट ने देश भर में विभिन्न इलाकों और मौसम की स्थिति में F77 का परीक्षण किया है। कंपनी का कहना है कि सफल परीक्षण और जांच करने के बाद ही बाइक को ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 भारतीय बाजार की पहली परफॉरमेंस केंद्रित इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक होगी। यह बाइक कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आकर्षक स्पोर्टी लुक में लॉन्च की जाएगी। फिलहाल इन खूबियों के साथ भारत में कोई दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद नहीं है। अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की एक्स-शोरूम कीमत 3-3.5 लाख रुपये हो सकती है।