Top Bike News of The Week: वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, होंडा सीबी500 रेंज पेश

बीता हफ्ता कई नए मॉडल के आगमान की जानकारी से भरा रहा है, पिछले हफ्ते वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने से लेकर होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार लाने, होंडा सीबी500 रेंज की तीन मॉडल को पेश किये जाने से भरा रहा है. वहीं टीवीएस मोटर ने एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है. आइये जानते हैं इनके बारें में.

1. Honda CB500 रेंज पेश

1. Honda CB500 रेंज पेश

जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Honda Motorcycle ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी Honda CB500 मोटरसाइकिलों के अपडेटेड वर्जनों का खुलासा कर दिया है, जिसमें Honda CB500X, CB500F और CB500R शामिल हैं। तीनों मोटरसाइकिलों को नया यूएसडी फ्रंट फोर्क, फ्रंट में ट्विन-डिस्क ब्रेकिंग सेट-अप और नए कलरवे मिलते हैं।

Top Bike News of The Week: वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, होंडा सीबी500 रेंज पेश

पहले CB मोटरसाइकिल रेंज केवल एक डिस्क ब्रेक के साथ बेची जा रही थी, लेकिन अब Nissan कैलिपर्स के साथ ट्विन 296 मिमी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि CB500R और CB500F पर रेडियल रूप से लगे होते हैं। उन्हें Showa SFF-BP 41mm इनवर्टेड फोर्क भी मिलता है, जो CB650R पर मौजूद है। इन नई यूनिट्स को तीनों मोटरसाइकिलों की सवारी, हैंडलिंग और ब्रेकिंग में सुधार करना चाहिए। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. Vespa इलेक्ट्रिक स्कूटर

2. Vespa इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। देश भर में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बाजार में कदम रख रहे हैं और ऐसे में पियाजियो इंडिया भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती है। इस सेगमेंट में नए के साथ-साथ पुरानी कंपनिया भी अपने कदम रख रही है, Piaggio भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने वाली है।

Top Bike News of The Week: वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, होंडा सीबी500 रेंज पेश

Piaggio भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना बना रहा है, हाल ही में कंपनी के एमडी ने एक साक्षात्कार में इसकी जानकारी दी है। कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में दोपहिया की बिक्री वेस्पा व अप्रीलिया ब्रांड के तहत करता है, ऐसे में इन ब्रांड के माध्यम से कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकती है। पियाजियो वर्तमान में भारत में ईवी ईकोसिस्टम तैयार करने में लगी हुई है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. टीवीएस मोटर एक्सपोर्ट रिकॉर्ड

3. टीवीएस मोटर एक्सपोर्ट रिकॉर्ड

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट पार कर लिया है, कंपनी ने किसी वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा पहली बार छुआ है। कंपनी की टीवीएस अपाचे सीरिज, एचएलएक्स सीरिज, रेडर, नियो सीरिज सबसे अधिक भेजे जानी वाली दोपहिया है, दुनिया भर में दोपहिया की बढ़ती मांग की वजह से यह आंकड़ा पार हुआ है। वर्तमान में कंपनी दुनियाभर के 80 देशों में मौजूद है।

Top Bike News of The Week: वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, होंडा सीबी500 रेंज पेश

इस अवसर पर कंपनी के एमडी ने कहा कि, "दस लाख एक्सपोर्ट आंकड़ा एक शानदार माइलस्टोन है. यह पर्सनल मोबिलिटी सोलुशन में ग्लोबल स्तर की खिलाड़ी होने की राह को और भी मजबूत करती है। टीवीएस मोटर हमेशा से क्वालिटी, तकनीक व ग्राहक की ख़ुशी को लेकर प्रतिबद्ध रही है और यह भविष्य में और भी बेहतर होगी। अब हम नए जगह पर आकर्षक प्रोडक्ट व नए फर्स्ट इन सेगमेंट तकनीक देने के लिए उत्साहित है।" इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. होंडा एनटी1100 पेटेंट

4. होंडा एनटी1100 पेटेंट

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी Honda NT1100 स्पोर्ट्स टूरर के लिए पेटेंट फाइल किया है। विश्व स्तर पर Honda NT1100 को लंबे ट्रेवल सस्पेंशन के साथ एक टूरर के तौर पर पेश किया जाता है और यह CRF1100L Africa Twin पर आधारित है।

Top Bike News of The Week: वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, होंडा सीबी500 रेंज पेश

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पेटेंट फाइलिंग भारत में लॉन्च की कोई गारंटी नहीं है, यह संभव है कि Honda Motorcycle इस नए टूरर को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है, खासकर जब से अफ्रीका ट्विन पहले से ही यहां बिक्री पर है। यह इंजन 7,500rpm पर 102 बीएचपी की पावर और 6,250rpm पर 104 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

5. Honda Activa इलेक्ट्रिक

5. Honda Activa इलेक्ट्रिक

Honda Motorcycle India भारत में अपना पहला EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Honda Motorcycle India का स्कूटर Honda Activa देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और Honda के भारतीय पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top bike news of the week vespa electric scooter activa electric honda cb500 range details
Story first published: Sunday, February 27, 2022, 7:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X