Top Bike News: बजाज सीटी 125एक्स से लेकर हिमालयन 450 तक, जानें बड़े अपडेट

बाइक जगत में पिछले हफ्ते कई नए लॉन्च हुए है, इसके साथ ही कुछ मॉडल बंद भी किये गये हैं। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 का टीजर भी जारी कर दिया है। वहीं बजाज सीटी 125एक्स को तथा प्योर ईवी ने ट्रायस्ट 350 को लॉन्च कर दिया है।

इसके साथ ही बजाज ऑटो ने ही अपने पल्सर 180 मॉडल को बंद कर दिया है।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 टीजर

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 टीजर

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर जारी कर दिया गया है और इस टीजर में हिमालयन बाइक को कीचड़ भरी सड़क पर चलते देखा गया है। कंपनी की यह हिमालयन 411 मॉडल होने वाली है जो कि वर्तमान मॉडल से अधिक ताकतवर होने वाली है। कंपनी की इस बाइक को कई सारे बाइक्स के साथ टेस्ट करते देखा जा सकता है जो कि हिमालयन 450 ही लग रही है।

Top Bike News: बजाज सीटी 125एक्स से लेकर हिमालयन 450 तक, जानें बड़े अपडेट

रॉयल एनफील्ड ने अपने अकाउंट पर यह टीजर जारी किया था जिस पर 'टेस्टिंग 1,2,3..' लिखा गया है। पहली नजर में ही देखकर पता चलता है कि यह वर्तमान में बेचीं जा रही हिमालयन नहीं है। इसमें इस बाइक की सामने एलईडी हेडलाइट को देखा जा सकता है लेकिन डिजाईन की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके पहले नई हिमालयन को कई बार टेस्ट करते देखा जा चुका है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. बजाज पल्सर 180 बंद

2. बजाज पल्सर 180 बंद

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की पल्सर रेंज भारतीय बाजार की एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल रेंज है। इस रेंज में कई मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिसमें बजाज पल्सर 180 सीरीज भी शामिल हैं, लेकिन अब कंपनी ने अपनी पल्सर 180 सीरीज को बंद कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी बजाज पल्सर 180 रेंज को हटा दिया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च

3. बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च

बजाज ने भारत में अपनी सबसे सस्ती 125 सीसी बाइक Bajaj CT 125X को लॉन्च कर दिया है। बजाज CT 125X को भारत में 71,354 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर यह देश में बिकने वाली सबसे किफायती 125 सीसी बाइक बन गई है। बजाज ने CT 125X को तीन रंगों - ग्रीन एंड ब्लैक, रेड एंड ब्लैक और ब्लू एंड ब्लैक में उपलब्ध किया है।

Top Bike News: बजाज सीटी 125एक्स से लेकर हिमालयन 450 तक, जानें बड़े अपडेट

बजाज CT 125X 125 सीसी DTS-i, एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। यह इंजन 10 बीएचपी की पॉवर के साथ 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बजाज CT 125X इस सेगमेंट में हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन को टक्कर देती है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. प्योर ईवी ट्रायस्ट 350 लॉन्च

4. प्योर ईवी ट्रायस्ट 350 लॉन्च

प्योर ईवी ट्रायस्ट 350 को भारत में 154,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की पहली बाइक है और यह 140 किमी के रेंज के साथ आती है। प्योर ईवी ट्रायस्ट 350 को भारत में ही डिजाईन, विकसित किया है तथा उत्पादन भी भारत में किया जा रहा है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Bike News: बजाज सीटी 125एक्स से लेकर हिमालयन 450 तक, जानें बड़े अपडेट

प्योर ईवी ट्रायस्ट 350 को देश भर में उपलब्ध 100 डीलरशिप के माध्यम से बेचने वाली है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेलगेट, डीआरएल व टर्न सिग्नल को भी एलईडी रखा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 7-इंच का एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और इसके स्पीडोमीटर व ओडोमीटर दोनों को डिजिटल रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top bike news of the week august 2022
Story first published: Saturday, August 27, 2022, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X