रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर हुआ जारी, जाने कब हो सकती है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर जारी कर दिया गया है और इस टीजर में हिमालयन बाइक को कीचड़ भरी सड़क पर चलते देखा गया है। कंपनी की यह हिमालयन 411 मॉडल होने वाली है जो कि वर्तमान मॉडल से अधिक ताकतवर होने वाली है।

Recommended Video

Royal Enfield Hunter 350 प्राइस जानकारी | वैरिएंट, डिजाईन, फीचर्स, इंजन, माइलेज

कंपनी की इस बाइक को कई सारे बाइक्स के साथ टेस्ट करते देखा जा सकता है जो कि हिमालयन 450 ही लग रही है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर हुआ जारी, जाने कब हो सकती है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने अपने अकाउंट पर यह टीजर जारी किया था जिस पर 'टेस्टिंग 1,2,3..' लिखा गया है। पहली नजर में ही देखकर पता चलता है कि यह वर्तमान में बेचीं जा रही हिमालयन नहीं है। इसमें इस बाइक की सामने एलईडी हेडलाइट को देखा जा सकता है लेकिन डिजाईन की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके पहले नई हिमालयन को कई बार टेस्ट करते देखा जा चुका है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में थोड़ा बड़ा एग्जॉस्ट दिया जाना है, वहीं इसके विंडशील्ड, फ्यूल टैंक व साइड पैनल्स को देखा जा चुका है। इसके सामने व पीछे लगेज रैक्स को पहले जैसा ही रखा जा सकता है लेकिन इसके प्रोफाइल में थोड़ा बदलाव भी किया जा सकता है। इसका पीछे हिस्सा व सीट पहले जैसा ही लगता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर हुआ जारी, जाने कब हो सकती है लॉन्च

यह बाइक पहले से अधिक लोड वहन करने की क्षमता के साथ आएगा। वहीं इसके हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए और भी कुछ बदलाव देखनें को मिल सकते हैं। हिमालयन अपनी ऑफ-रोड क्षमता के लिए जाना जाता है और ऐसे में इसे डिजाईन करना बड़ा मुश्किल होगा। कंपनी इसे वर्षों से बेहतर करने में लगी हुई है और कम्फर्ट पर भी ध्यान दिया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर हुआ जारी, जाने कब हो सकती है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 450सीसी इंजन का दिया जा सकता है जो कि 40 बीएचपी का पॉवर व 45 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वर्तमान में हिमालयन 24.3 बीएचपी का पॉवर व 32 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है और ऐसे में यह पहले से अधिक पॉवरफुल होने वाला है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की जगह 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाना है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर हुआ जारी, जाने कब हो सकती है लॉन्च

इस बाइक में यूएसडी फोर्क्स सामने दिया जाएगा और पीछे मोनोशॉक सस्पेंसन दिया जाएगा। वहीं इसके आकार को तो समान रखा जाएगा और सामने 21-इंच व पीछे 17-इंच का पहिया दिया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक व डुअल एबीएस दिया जाएगा। इसमें मैन्युअल की जगह ऑटोमेटिक एबीएस दिया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का पहला टीजर हुआ जारी, जाने कब हो सकती है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में कई राइड मोड दिए जा सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो राइड-बाई-वायर थ्रोटल, वैकल्पिक रूप से हीटेड ग्रिप दिया जा सकता है। कंपनी इस बाइक को कुछ और नए बदलावों के साथ ला सकती है जिस वजह से कीमत में भी थोड़ी बहुत वृद्धि हो सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का लंबा इंतजार किया जा रहा है और ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को खुश करते हुए पहला टीजर जारी किया है। यह बाइक पहली नजर में आकर्षक व दमदार लग रही है, ऐसे में अब देखना होगा इसकी अधिक जानकारी कब सामने आ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield himalayan 450 teaser look update details
Story first published: Tuesday, August 23, 2022, 10:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X