जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

जावा ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक जावा 42 के बाॅबर मॉडल को लॉन्च कर दिया है। जावा 42 बाॅबर को भारत में 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। यह कंपनी की दूसरी बाइक है जिसे बाॅबर मॉडल में लाया गया है। कंपनी की पहली बाॅबर बाइक जावा पेराक थी। जानकारी के मुताबिक, जावा 42 बाॅबर का डिजाइन और फीचर पेराक से प्रेरित हैं।

जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

जावा 42 बाॅबर: डिजाइन, इंजन और फीचर्स

जावा 42 बाॅबर के डिजाइन की बात करें तो यह एक नियो-रेट्रो बाइक है, जिसे भारत में क्लासिक बाइक्स का शौक रखने वालों को ध्यान में रख कर लाया गया है। जावा 42 बाॅबर का डिजाइन काफी हद तक जावा पेराक बाॅबर से मिलता जुलता है। इस बाइक में राउंड एलईडी हेडलैंप, राउंड एलईडी टेललैंप और छोटे टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। बाइक में लो स्लंग राइडर सीट और डुअल एग्जॉस्ट साइलेंसर दिए गए हैं जो बिल्कुल पेराक की तरह हैं।

जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

साइलेंसर को मैट फिनिश में रखा गया है जबकि इसके टिप पर क्रोम की फिनिशिंग की गई है। जावा 42 बाॅबर को कंपनी ने तीन रंगों - मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड में पेश किया। बाइक के फ्यूल टैंक और साइड फेंडर में रंग मिलता है। फुट टैंक के दोनों ओर जावा की बैजिंग जबकि साइड फेंडर पर 42 बाॅबर का लोगो दिया गया है।

जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

इंजन की बात करें तो, जावा 42 बाॅबर में 334cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह वही इंजन है जिसका उपयोग कंपनी पेराक में भी कर रही है। यह इंजन अधिकतम 30.64 बीएचपी का पॉवर 32.64 का एनएम टॉर्क देने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

जावा 42 बाॅबर को कंपनी ने केवल स्पोक व्हील्स में पेश किया है। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है। बाइक की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक में फुल डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसपर ट्रिप, माइलेज, स्पीड, गियर नंबर समेत कई तरह की जानकारियां मिलती है। कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नेगेटिव एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।

जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

वैसे तो जावा 42 बाॅबर के टक्कर में केवल जावा पेराक की मौजूद है, लेकिन क्लासिक बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, रॉयल एनफील्ड मिटिओर, येज्दी रोडस्टर से हो सकता है। यह बाइक बेनेली इम्पीरियल 350 को भी टक्कर दे सकती है।

जावा 42 बाॅबर भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

बात दें कि आइकोनिक बाइक ब्रांड जावा को महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) ने नवंबर, 2018 में दोबारा लॉन्च किया था। कंपनी ने भारत में तीन मॉडलों - जावा, जावा 42 और पेराक बाॅबर के साथ भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में प्रवेश किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa 42 bobber launched price rs 2 06 lakh features specs details
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 10:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X