इस कंपनी ने लाॅन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 49,999 रुपये से शुरू

इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी ई-मोटोराड ने हाल ही में भारत में अपनी फोल्डेबल ई-साइकिल डूडल वी2 को लॉन्च किया है। यह एक फैट टायर बाइसिकल है जिसे 49,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और ऑफलाइन डीलरशिप से भी खरीदी जा सकती है।

इस कंपनी ने लाॅन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 49,999 रुपये से शुरू

इस ई-साइकिल की सबसे बही खासियत है कि यह इसे फोल्ड किया जा सकते है और इस वजह से इसे कहीं भी ले जाना आसान है। फोल्ड करने के बाद यह इतनी कॉम्पैक्ट हो जाती है कि इसे कार के बूट में भी रखा जा सकता है। फोल्ड होने की क्षमता के वजह से इसे दूर के इलाकों में कैंपिंग के लिए कार से आसानी से ले जाया सकता है।

इस कंपनी ने लाॅन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 49,999 रुपये से शुरू

डूडल वी2 फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल डूडल ई-बाइक का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें बेहतर डिजाइन और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस ई-साइकिल में हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी, मल्टी फंक्शन एलसीडी डिस्प्ले एयर, फ्रंट लाइट, रियर लाइट, इंटीग्रेटेड हॉर्न और पानी से बचाने के लिए एलसीडी कवर दिया गया है।

इस कंपनी ने लाॅन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 49,999 रुपये से शुरू

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो कि ऑटो कटऑफ फंक्शन के साथ आते हैं। इसमें शिमानो को सात स्पीड गियर शिफ्टर भी दिए गए हैं। यह ई-साइकिल 36 वोल्ट 250वॉट रियर हब मोटर के साथ आती है। इसमें 36 वोल्ट का रिमूवेबल बैटरी पैक लगाया गया है जिसे साइकिल से निकाल कर भी चार्ज किया जा सकता है।

इस कंपनी ने लाॅन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 49,999 रुपये से शुरू

इस साइकिल में एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स और बेहतर ग्रिप वाले नायलॉन टायर लगाए गए हैं। इसमें पैडल असिस्ट फीचर भी मिलता है जिससे बैटरी को बचाया जा सकता है। साइकिल में दिए गए मोटे टायर इसे अच्छी रोड ग्रिप देते हैं साथ ही इसे आकर्षक भी बनाते हैं।

इस कंपनी ने लाॅन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 49,999 रुपये से शुरू

ई-मोटोराड सीईओ कुणाल गुप्ता ने कहा कि वह साइक्लिंग को लोगों के लिए आरामदायक बनान चाहते हैं और डूडल ई-साइकिल इसी के लिए उनका पहला प्रयास है।

इस कंपनी ने लाॅन्च की फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 49,999 रुपये से शुरू

डूडल वी2 फोल्डेबल साइकिल को फ्रेम के बीच से मोड़ा जा सकता है। फोल्ड करते समय इसके आगे का पहिया पीछे आ जाता और साइकिल बेहद कॉम्पैक्ट हो जाती है। इस साइकिल में कैरियर भी दिया गया है जिसमें हल्का सामान रखा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह साइकिल अधिक स्पीड में भी नियंत्रित रहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
E motorad launches doodle v2 foldable electric cycle range features
Story first published: Tuesday, November 15, 2022, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X