ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

गुजरात आधारित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता आर्या ऑटोमोबाइल (Arya Automobile) बहुत जल्द एक नए इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल, आर्या कमांडर (Arya Commander) को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल को दिसंबर 2022 में लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार, यह क्रूजर मोटरसाइकिल किफायती कीमत पर मॉडर्न फीचर्स के साथ लाई जा सकती है।

ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है, जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। टीजर में कंपनी ने बाइक के डिजाइन की झलक दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस बाइक में राउंड हेडलैंप, रेज्ड हैंडलबार, टियरड्राप फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट दी गई है।

ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स से जुड़ी कुछ आधिकारिक जानकारियों को भी साझा किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी 3000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देती है। इलेक्ट्रिक मोटर को बाइक के पिछले पहिये पर लगाया गया है।

ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

कंपनी का दावा है कि बाइक की बैटरी को 4-5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कुल 8 रंगों में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने रेंज का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी रेंज 150-200 किलोमीटर तक होने की उम्मीद है।

ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

आर्या ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर, तुषार छाभ्या ने कहा, "कंपनी का लक्ष्य हर उम्र और हर वर्ग के लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराना है। आर्या कमांडर के लॉन्च से हम इस लक्ष्य को तेजी से हासिल करने में सफल होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि देश में सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को उत्पादन से संबंधित सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा होने के नाते आर्या ऑटोमोबाइल मेक इन इंडिया अभियान का समर्थन करती है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाले उपकरणों को बाहर से आयत करने के बजाय भारतीय निर्माताओं से खरीद रही है। कंपनी का मानना है कि स्थानीय निर्माताओं का समर्थन करने से देश इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में आत्मनिर्भर बन सकेगा।

ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

ड्राइवस्पार्क के विचार

लॉन्चिंग के बाद आर्या कमांडर का मुकाबला कोमाकी रेंजर से होगा जो भारत की एकमात्र इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है। फुल चार्ज पर कोमाकी रेंजर 220 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये है। कोमाकी रेंजर एक साधारण पेट्रोल क्रूजर बाइक जैसी दिखती है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं, साथ ही यह बाइक कई मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

ये कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कम कीमत पर मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उम्मीद जताई है कि अगले दो से तीन साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ईंधन से चलने वाले वाहनों से कहीं अधिक है जिसे चलते लोग इन्हें अपनाने से कतरा रहे हैं। यदि कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत कम हो जाएंगी तो लोग इन्हें आसानी से खरीद सकेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Arya commander electric cruiser bike to launch soon features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X