Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

Royal Enfield मौजूदा समय भारत में मिडिल-वेट 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट पर राज कर रही है। कंपनी इस सेगमेंट में Classic 350, Bullet और Meteor 350 की बिक्री कर रही है। Royal Enfield अपनी 350 सीसी Roadster और नेक्स्ट-जनरेशन Classic 350 सहित कई नई मोटरसाइकिलों पर भी काम कर रही है।

Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

Royal Enfield Classic 350 भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक्स में से एक रही है। हालांकि Royal Enfield को टक्कर देने के लिए कई टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां Classics और मिडिल-वेट बाइक्स पर काम कर रही हैं। यहां हम आपको 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप Royal Enfield बाइक की जगह पर खरीद सकते हैं।

Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

1. Honda H'ness CB350 और CB350 RS

Honda ने पिछले साल RE Classic 350 को टक्कर देने के लिए Honda H'ness CB350 क्लासिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। कंपनी ने इसका एक Scrambler-esque वर्जन Honda CB350 RS भी पेश किया है। इन दोनों में ही 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 21 बीएचपी और 30 एनएम टार्क पैदा करता है।

Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

2. Jawa Classic, Jawa 42

क्लासिक लीजेंड्स ने Jawa Classic और Jawa 42 के लॉन्च के साथ प्रतिष्ठित जावा नेमप्लेट को फिर से भारत में पेश किया था। इन दोनों बाइक्स में 293cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 27 बीएचपी पावर और 27 एनएम टार्क देता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

3. Bajaj Dominar

Bajaj Dominar एक पावर क्रूजर है, जो Royal Enfield 350cc मोटरसाइकिल के समान मूल्य वर्ग में उपलब्ध है। इस बाइक में 373.3cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 39.4 बीएचपी पावर और 35 एनएम टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक डुअल-चैनल ABS के साथ आती है।

Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

वहीं ग्राहक Bajaj Dominar का 250cc वर्जन भी चुन सकते हैं, जिसमें 248.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 27 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 23.5 एनएम टार्क देता है। इसी इंजन का इस्तेमाल KTM 250 Duke में भी होता है।

Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

4. Benelli Imperial 400

Benelli ने फरवरी 2021 में अपनी BS6 उत्सर्जन मानक आधारित Benelli Imperial 400 रेट्रो-स्टाइल बाइक को लॉन्च किया था। इसमें 374cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6,000 आरपीएम पर 19 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 एनएम का टॉर्क देता है।

Royal Enfield के अलावा भी भारत में बिकती हैं ये 5 रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

5. Husqvarna 250

Husqvarna मौजूदा समय में दो नियो-रेट्रो बाइक्स बेच रही है, जिसमें Svartpilen 250 और Vitpilen 250 शामिल है। दोनों बाइक एक ही 248.8 सीसी लिक्विड-कूल्ड यूनिट द्वारा संचालित हैं, जो 24 एनएम के टॉर्क के साथ 31 बीएचपी की पावर विकसित करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
These 5 Retro Modern Bike In India Rivals Royal Enfield Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 24, 2021, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X