हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने हरियाणा में 'कोरोना वारियर्स ऑन व्हील' अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत कंपनी ने हरियाणा सरकार को हीरो बाइक्स की 70 यूनिट भेंट की है। हीरो ने बताया कि कंपनी कोरोना महामारी के दौरान हरियाणा सरकार को पहले भी 50 यूनिट हीरो एक्सट्रीम 160 और 20 यूनिट हीरो डेस्टिनी 125 सौंप चुकी है।

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

कंपनी ने शुक्रवार को एक प्रेस नोट में कहा कि हीरो बाइक और स्कूटर की दान की गई इकाइयों को हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों को आवंटित किया जाएगा। इन हीरो दोपहिया वाहनों को डोर-टू-डोर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा उपयोग में लाया जाएगा।

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

वाहनों को प्राप्त करते हुए, डॉ वीणा सिंह, एमडी, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा ने कहा, "ये मोटरसाइकिल और स्कूटर COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक फायदा साबित होंगे और हम हीरो मोटोकॉर्प के आभारी हैं कि उन्होंने हमें अपना समर्थन दिया। यह पहल राज्य भर में कोविड-19 को रोकने और जिले में प्रभावित लोगों के लिए हमारी राहत गतिविधियों के दायरे को बढ़ाने की हमारी लड़ाई में एक लंबा सफर तय करेगी। हीरो मोटोकॉर्प जैसे जिम्मेदार कॉरपोरेट्स से हाथ मिलाने से हमें लोगों को राहत पहुंचाने के अपने मिशन को मजबूत करने में मदद मिलती है।"

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

कंपनी ने कहा कि उसकी नई पहल का उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना और COVID-19 से बचाव करना है। इस पहल को हाल ही में गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ वीणा सिंह, एमडी, डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज, हरियाणा और श्री सुभाष सुधा, माननीय विधायक (थानेसर) ने हरी झंडी दिखाई।

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त में की 4.50 लाख बाइक की बिक्री

हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2021 में घरेलू बाजार में 4,53,879 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। यह बीते साल इसी अवधि में बेचे गए 5,84,456 यूनिट वाहनों के मुकाबले 22% कम है। बता दें कि कंपनी की कुल बिक्री का 90 प्रतिशत हिस्सा मोटरसाइकिल्स की बिक्री से आता है। मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 4,20,609 यूनिट मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसी महीने कुल 5,44,658 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की गई थी।

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

वहीं दूसरी ओर कंपनी के स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो अगस्त 2021 में कंपनी ने 33,270 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी महीने कंपनी ने 39,798 यूनिट्स की बिक्री की थी। अगस्त 2021 में 6,528 यूनिट की कमी के साथ बिक्री में 16.40% की गिरावट दर्ज की गई है।

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

हीरो जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा मोटरसाइकिल से अलग होने के 10 साल बाद हीरो मोटोकॉर्प अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तयारी कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूटर में सामने 12-इंच और पीछे 10-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। स्कूटर में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इस स्कूटर का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक नहीं है बल्कि यह एक साधारण स्कूटर के जैसी है।

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

बता दें कि इस साल अप्रैल में हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ बैटरी स्वैप और तकनीकी सुविधाओं को साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर और गोगोरो स्कूटर के डिजाइन में समानताएं नहीं हैं। इसके बजाय इस स्कूटर का सिंगल साइडेड स्विंगआर्म बजाज चेतक से मिलता-जुलता है।

हीरो मोटोकाॅर्प ने हरियाणा सरकार को भेंट की Xtreme 160R बाइक और Destiny 125 स्कूटर

बता दें कि हाल ही में कैब कंपनी ओला की उपक्रम ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपनी इलेक्ट्रिक उतारने की घोषणा की है। कंपनी 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक लॉन्च करने वाली है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कड़ी टक्कर दे सकती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा यह बजाज चेतक, टीवीएस आई-क्यूब और एथर 450एक्स से भी मुकाबला करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp donated xtreme 160r and destiny scooters to haryana government
Story first published: Saturday, September 4, 2021, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X