EeVe Soul Details Revealed: ईवी ला रही है यह दमदार स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलागी 130 किमी

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ईवी इंडिया अब एक नया स्कूटर लाने जा रही है। यह स्कूटर कंपनी की हाई रेंज परफॉरमेंस स्कूटर होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक ईवी इंडिया का अगला स्कूटर ईवी सोल हो सकती है जिसकी एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज 130 किलोमीटर होगी। यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम होगी।

EeVe Soul Details Revealed: ईवी ला रही है यह दमदार स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलागी 130 किमी

कार एंड बाइक की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सह-संस्थापक, हर्ष डिडवानिया ने बताया कि ईवी सोल के तर्ज पर कंपनी अपनी अन्य हाई परफॉरमेंस स्कूटरों का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा, "ईवी सोल को एआरएआई से प्रमाणित किया जा चुका है। हालांकि, हम अभी कल पुर्जों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कम सप्लाई से जूझ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जून-जुलाई तक यह समस्या समाप्त होने के बाद स्कूटर के लॉन्च का समय तय किया जाएगा।"

EeVe Soul Details Revealed: ईवी ला रही है यह दमदार स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलागी 130 किमी

उन्होंने बताया कि ईवी सोल को दुर्गा पूजा से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में ईवी अपने उत्पाद में 45 प्रतिशत भारत में बने उपकरणों का इस्तेमाल करती है। कंपनी 100 प्रतिशत स्थानीयकरण की नीति पर काम कर रही है और आने वाले समय में ईवी के इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह भारत में ही बनाए जाएंगे।

EeVe Soul Details Revealed: ईवी ला रही है यह दमदार स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलागी 130 किमी

कंपनी उत्पादन, अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के लिए निवेश बढ़ाने की प्रक्रिया में है, साथ ही अपनी बैटरी असेंबली प्लांट और इलेक्ट्रिक मोटर असेंबली प्लांट भी शुरू करने की योजना बना रही है।

EeVe Soul Details Revealed: ईवी ला रही है यह दमदार स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलागी 130 किमी

वर्तमान में, ईवी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में बॉश की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जो जर्मनी से मंगाई जाती हैं। वहीं स्कूटर की बैटरी चीन से मंगाई जाती है जबकि रबर और प्लास्टिक का उत्पादन भारत में ही किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
EeVe India to launch soul soon range features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 4, 2021, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X