Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

सीएट टायर (CEAT TYRES) ने हाल ही में जानकारी दी है कि रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मिटिओर 350 में कंपनी के टायर जायेंगे, मिटिओर 350 के सभी वैरिएंट में सीएट टायर का उपयोग किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में जूम प्लस रेंज टायर का उपयोग किया जाना है।

Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में सीएट के ट्यूबलेस टायर का उपयोग किया जाना है। इससे पहले ही सीएट की टायरों का उपयोग रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स में किया जा चुका है, इसमें बुलेट, क्लासिक 350, बुलेट इलेक्ट्रा 350, क्लासिक 500 व हिमालयन शामिल है।

Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

सीएट टायर ने बताया कि वहा रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की आधिकारिक टायर पार्टनर बनकर बेहद उत्साहित है, कंपनी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड से जुड़ी हुई है और बेहतरीन क्वालिटी वाले प्रोडक्ट प्रदान कर रही है। इस नए बाइक से यह साझेदारी और भी मजबूत होने वाली है।

Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

सीएट टायर ने कहा कि रॉयल एनफील्ड के साथ उनकी साझेदारी और भी मजबूत हो गयी है तथा उम्मीद है कि यह भविष्य में और भी इसी तरह से बढ़ने वाली है। बतातें चले कि हाल ही में लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार में भी सीएट टायर का उपयोग किया जा रहा है।

Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएट बाजार में आ रहे सभी महत्वपूर्ण प्रोडक्ट पर अपना कब्जा जमा रही है तथा यह लगातार जा रही है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि अब सीएट कौन से नए प्रोडक्ट पर पाना कब्जा जमाने वाली है और किस तरह से वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली है।

Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 एक क्रूजर बाइक है और इस तरह की बाइक्स अपनी लंबी दूरी के सफर करने के लिए जानी जाती है, ऐसे में आने वाले दिनों में देखना होगा कि रॉयल एनफील्ड के दीवानों से इस टायर को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी शुरू की जा सकती है।

Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को तीन वैरिएंट फायरबाल, स्टेलर, सुपरनोवा में लाया गया है तथा इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की कीमत 1।90 लाख रुपये रखी गयी है। इस मॉडल को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। साथ ही इसे कुल सात रंग विकल्प में लाया गया है।

Royal Enfield Meteor 350 Tyres: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में लगाये गये हैं सीएट के टायर, जानें

सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन साइड रियर शॉक अब्जौर्बर लगाया गया है, ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ सिंगल डिस्क दिया गया है, इसके साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। यह सब बाइक के राइडिंग को और भी बेहतर बनाने में मदद करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CEAT to supply tyres for Royal Enfield's Meteor 350. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 14:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X