TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
भारत में ABS के साथ लॉन्च हुई नई 2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0
नई 2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0 भारत में लॉन्च: यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में FZ और FZ-S V3.0 के नए 2019 वर्जन को 95,000 रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है। भारत में यामाहा FZ और FZ-S V3.0 का ये थर्ड जनरेशन होगा। नई 2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0 को पहले के मुकाबले कई मायनों में अपडेट किया गया है। इसकी डिजाइन FZ-25 से मिलती-जुलती है, जो कि पुरी दुनिया में कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है।
एबीएस लग जाने से इसकी कीमतों में भी वृद्धी हुई है। अब नई 2019 यामाहा FZ की कीमत जैसा की ऊपर बताया गया है, 95,000 रुपए ( पिछले मॉडल के मुकाबले 13,000 रुपए की वृद्धी) और FZ-S की कीमत 97,000 रुपए ( पिछले मॉडल के मुकाबले 9,000 रुपए की वृद्धी) हो गई है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।
बात करें नई 2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0 के डिजाइन की तो इनके फ्रंट डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। इसके फ्रंट में नए एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप लगे हैं। इनमें बड़े फ्लाईस्क्रीन लगे हैं और पहले के मुकाबले इन्हें थोड़ा ऊपर सेस किया गया है।
MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक
2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0 में नए बदलाव के तौर पर नई डिजाइन के एग्जॉस्ट, कट-शॉर्ट टेल सेक्शन, सिंगल-चैनल एबीएस और सिंगल-सीट सेटअप दिया गया है। यामाहा FZ और FZ-S के पिछले मॉडल में डुअल सीट लगे होते थे। ऐसा पीछे बैठनेवालों की सुविधा के लिए किया गया है।
2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0 को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। ऐसा लगता है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन में प्रोटोटाइप के लगभग सभी फीचर्स शामिल कर लिये गए हैं।
MOST READ: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?
2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0 दोनों वेरिएंट में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। इन दोनों मॉडल में अंतर की बात करें तो इनमें अलग-अलग ग्राफिक्स और सेंट्रल पैनल दिये गए हैं। इसके अलावाFZ-S में विशेष तौर पर बेली पैन भी दिया गया है।
मैकेनिकल तौर पर 2019 यामाहा FZ और FZ-S V3.0 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन 13 बीएचपी की पावर और 12.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन निश्चित तौर पर इसके पावर आउटपुट में पहले से थोड़ा सुधार किया गया होगा। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
MOST READ: ईंधन (फ्यूल) से जुड़े इन मिथकों को क्या आप भी सच मानते हैं?
इंजन के अलावा यामाहा FZ और FZ-S में सस्पेंशन और ब्रेक को भी नहीं बदला गया है। सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग को मजबूत करने के लिए इसे सिंगल-चैनल एबीएस से अपडेट किया जाएगा।
यामाहा ने हाल ही में YZF-R15 V3.0 को डुअल-चैनल एबीएस से अपडेट किया गया है। डुअल चैनल एबीएस के अलावा यामाहा YZF-R15 V3.0 में नए डार्कनाइट कलर का भी विकल्प दिया गया है। डुअल-चैनल एबीएस लग जाने के बाद यामाहा YZF-R15 V3.0 की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) हो गई है।
बात करें भारत में यामाहा FZ V3.0 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से बजाज पल्सर एनएस160, सुजुकी जिक्सर, होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर और टीवीएस अपाचे 160 4वी से होगा।
MOST READ: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?